India News (इंडिया न्यूज), Hamas New Chief Khalil Hayya: इजरायल ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को हमास प्रमुख याह्या सिनवार गिराया। इसके बाद अब हमास ने अपना नया प्रमुख चुन लिया है। आजाद फिलिस्तीन के लिए लड़ने वाले संगठन ने खलील हय्या को अपना नया प्रमुख बनाया गया है। दरअसल, मौजूदा संघर्ष में हमास के शीर्ष नेतृत्व के कई प्रमुख सदस्य मारे जा चुके हैं। ऐसे में सिनवार के उत्तराधिकारी को लेकर कई नाम चर्चा में थे। इसमें खालिद मेशाल का नाम भी शामिल था। हालांकि, हमास ने खलील अल-हय्या को अपना नेता चुना। हय्या फिलहाल कतर में रह रहे हैं। बता दें कि, साल 2007 में गाजा में इजरायली हवाई हमले के दौरान उनका पूरा परिवार मारा गया था।
बता दें कि, इस साल अप्रैल में संघर्ष विराम वार्ता में गतिरोध के बीच अल-हय्या ने इजरायल के साथ पांच साल या उससे अधिक समय के लिए संघर्ष विराम पर सहमत होने की इच्छा जताई थी। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, उसने कहा था कि अगर स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना होती है तो हमास हथियार डालकर राजनीतिक पार्टी बन जाएगा। रॉयटर्स के अनुसार, अल-हय्या पर हनीयेह और सिनवार दोनों का भरोसा था। उसने हमास की वार्ता टीम का नेतृत्व किया है और ईरान के साथ उसके मजबूत संबंध हैं।
हमास ने अपने शीर्ष नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि इससे हम और मजबूत होंगे। हमास के नए प्रमुख खलील अल-हय्या ने अपने समूह के नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की। अल-हय्या ने एक बयान में दोहराया कि वे 7 अक्टूबर के इजरायली हमले में पकड़े गए इजरायली बंधकों को तब तक रिहा नहीं करेंगे। उसने आगे कहा कि जब तक कि घेरे हुए फिलिस्तीनी एन्क्लेव पर आक्रमण बंद नहीं हो जाता और इजरायली सेना वापस नहीं चली जाती। हमास के नए प्रमुख ने कहा कि गाजा पर आक्रमण समाप्त होने और गाजा से वापसी होने से पहले वे कैदी आपके पास वापस नहीं आएंगे। साथ ही मौत कब्जा करने वालों के लिए अभिशाप बन जाएगी।
सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा, सिद्धार्थनगर में शारदा नदी में गिरी बस, भयावह हादसे में 3 लोगों की मौत
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…