India News (इंडिया न्यूज), Hamas New Chief: हमास के बॉस कहे जाने वाले इस्माइल हनिया की मौत के बाद अब ‘खालिद मेशाल’ का नाम सबसे ऊपर सुनने में आ रहा है, जिन्हें हनिया का उत्तराधिकारी बनाये जाने की कयास लगाई जा रही है। हमास का आतंकी खालिद मेशाल इतना खतरनाक है कि उसके कारनामे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। खालिद मेशाल का जन्म 28 मई 1956 को वेस्ट बैंक में रामल्लाह के पास सिलवाड़ में हुआ था। इस्माइल हनिया की मौत के लिए कथित तौर पर इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने कहा है कि इस्माइल पर हुए हमले की अभी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है, इसकी जांच की जा रही है।
बता दें कि, खालिद मेशाल 1987 में हमास के गठन में भी शामिल थे। खालिद मेशाल 1992 में हमास के पोलित ब्यूरो के संस्थापक सदस्य बने और 1996 से 2017 तक इस पद पर रहे। कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया और इस्माइल हनिया को इस पद पर नियुक्त किया गया। खालिद मेशाल की उम्र फिलहाल 68 साल है और उन्होंने ज्यादातर विदेश में रहकर ही अपने कर्तव्यों का पालन किया।
Stock Market Today: Nifty पहली बार रिकॉर्ड तोड़ पहुंचा 25,000 के पार, Sensex ने भी लगाई दोगुनी छलांग
साल 2004 से 2012 के बीच खालिद सीरिया की राजधानी दमिश्क में रहकर हमास चला रहे थे। अब वह कतर और मिस्र में रहते हैं और हमास के लिए काम करते हैं। कहा जाता है कि 1997 में जॉर्डन की राजधानी अम्मान में उनके कार्यालय के बाहर इजरायली एजेंटों ने उन्हें जहर का इंजेक्शन लगाया था। इस घटना के बाद इजराइल और जॉर्डन के बीच कूटनीतिक संकट पैदा हो गया, लेकिन इस इंजेक्शन से भी खालिद मेशाल की मौत नहीं हुई।
इसके साथ ही आपको बता दें कि, खालिद मेशाल को आत्मघाती बम विस्फोट का मास्टर माना जाता है। साल 1994 में हमास की स्थापना के बाद हमास के लड़कों ने आत्मघाती बम विस्फोट शुरू कर दिए, इसके पीछे खालिद मेशाल का दिमाग माना जाता है। इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद ईरान भड़क गया है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने इस्माइल हनिया की हत्या का बदला लेने के लिए सीधे इजराइल पर हमले का आदेश दिया है।
BCCI की बैठक में क्यों भिड़े शाहरुख और नेस वाडिया? जानें किस मुद्दे पर हो रही बहस
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…