India News (इंडिया न्यूज़), Hamas Terrorists: लेबनान पर इजराइल के हवाई हमलों के जवाब में हिजबुल्लाह आतंकियों ने मंगलवार सुबह उत्तरी इजराइल की ओर करीब 100 रॉकेट दागे हैं। इसकी जानकारी इजरायली सूत्रों के द्वारा दी गई है। इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार, लेबनानी हिजबुल्लाह आतंकवादियों ने ऊपरी गैलील क्षेत्र और इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर रॉकेट दागे हैं। देश की वायु रक्षा प्रणालियों ने कुछ रॉकेटों को हवा में ही मार गिराया। हमलों में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।
हिजबुल्लाह ने 100 से अधिक दागे मिसाइल
आईडीएफ ने एक बयान में पुष्टि किया कि उसके युद्धक विमानों ने हिजबुल्लाह के रॉकेट हमलों के जवाब में सुबह रॉकेट दागने के लिए इस्तेमाल किए गए तीन लांचरों को मार गिराया। लेबनान की राजधानी बेरूत से करीब 45 किलोमीटर पूर्व में स्थित बेका घाटी में इजरायली हवाई हमलों के जवाब में हिजबुल्लाह ने ये हमले किए। इजराइली सीमा से करीब 100 किमी दूर स्थित बेका घाटी को हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि गोलान हाइट्स की ओर हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हवाई हमलों के जवाब में आतंकवादी संगठन की वायु सेना से संबंधित दो ठिकानों को निशाना बनाया गया।
रमज़ान के पहले दिन ग़ाज़ा में 70 लोगों की मौत
रमजान के पहले दिन रविवार को गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 70 लोग मारे गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की। इजरायली हमलों में अब तक 31,112 लोग मारे जा चुके हैं।
ये भी पढ़े- Brazil में यात्रियों से भरे एक बस हाईजैक, दो को मारी गोली, बंधक बनाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार