विदेश

Israel-Hamas War: बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार हुआ हमास, वीडियो जारी कर बताया अपना प्लान

India News,(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जंग का सिलसिला लगभग एक महीने से जारी है। इस युद्ध के दौरान हमास ने सैकड़ों नागरिकों को बंधक बनाया है। अब एक वीडियो संदेश जारी कर हमास ने कुछ विदेशी बंधकों को रिहा करने की सूचना दी है। हालांकि, हमास ने अभी तक कुल 5 बंधकों को रिहा किया है। उसके द्वारा 230 से भी ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर रखा गया है।

‘कब्रिस्तान’ और ‘दलदल’ में बदलने का वादा

बता दें, फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने, गाजा में कैद कुछ विदेशी बंधकों को रिहा करने का फैसला लिया है। एक वीडियो संदेश जारी कर कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने यह घोषणा की है। संबोधन के दौरान अबू ने इजरायली सैनिकों को ‘कब्रिस्तान’ और ‘दलदल’ में बदलने का भी वादा किया है। हमास ने कहा, उन्होंने बिचौलियों को जानकारी दे दी है कि वह कुछ विदेशियों को रिहा कर देंगे।

इजराइली सरकार से रिहाई की मांग

दरअसल, हमास ने अभी तक कुल 5 बंधकों को रिहा किया है। इन बंधकों की रिहाई या तो राजनयिक चैनल के माध्यम से हुई है, जिसमें कतर और इजिप्ट ने अहम भूमिका निभाई। कई मानवाधिकार संगठन और संयुक्त राष्ट्र ने भी हमास से इन बंधकों को रिहा करने के आदेश दिए थे। वहीं, जिन लोगों को बंधक बनाया गया है उनके परिजनों ने इजराइली सरकार से उनकी रिहाई की मांग की है। इसके लिए इजराइल में ही कई स्थानों पर प्रदर्शन भी हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-

Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज से लागू हुआ ये नियम, प्रदूषण पर सरकार ने उठाया बड़ा कदम

Delhi Pollution: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, आने वाले दिनों में हवा होगी और जहरीली

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago