इंडिया न्यूज, काबुल:
अफगानिस्तान में हाल ही गठित हुई तालिबान की सरकार बहुत ही सोच-समझकर आगे बढ़ रही है। क्योंकि तालिबान को पता है कि उन्हें विदेशी मदद चाहिए तो अपनी छवि पहले से अच्छी करनी होगी। इसी कवायद मेंं आज
तालिबानी सरकार के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने काबुल में गृहमंत्री का चार्ज लेने के बाद कानून व्यवस्था की बैठक ली। इस बैठक अफगानिस्तान के पुलिस आला अधिकारियों के साथ कई नेता भी शामिल थे। हक्कानी ने अफगानिस्तान के लोगों के कानून की रक्षा के लिए किए जाने वाले सकारात्मक प्रयासों को और बढ़ाने के लिए कहा।
बता दें कि हक्कानी ने जिस कानून व्यवस्था को लेकर बैठक में विचार-विमर्श किया है, वो कोई सामान्य कानून व्यवास्था नहीं, बल्कि शरिया कानून है।
जनता पर स्वयं जुल्म ढहने वाले तालिबान के गृह मंत्री हक्कानी ने कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारियों और तालिबानी लीडर्स को कहा कि अफगानिस्तान की जनता के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए। बैठक में शामिल अधिकारियों और नेताओं को स्पष्ट रूप से अफगानिस्तान में शरिया कानून का पालन करवाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
सामने से नहीं खिंचवाई तस्वीर
गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि कोई भी तस्वीर उसकी सामने से नहीं खींची जाएगी। इसी कारण बैठक के बाद जो तस्वीर सामने आई है उसमें हक्कानी का चेहरा नहीं दिख रहा है। बैठक में शामिल लोगों के मुताबिक हक्कानी बार-बार इस बात पर जोर दे रहा था कि उसकी नेगेटिव इमेज पूरी दुनिया के सामने नहीं आनी चाहिए।