होम / Harlem Fire: हारलेम के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, मचा हरकंप; एक भारतीय की मौत

Harlem Fire: हारलेम के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, मचा हरकंप; एक भारतीय की मौत

Shubham Pathak • LAST UPDATED : February 25, 2024, 9:46 am IST

India News(इंडिया न्यूज),Harlem Fire: अमेरिका से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां हारलेम के अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। जिसके बाद चारों तरफ हरकंप सा मच गया और लोग खिड़की से कुदकर भागने के लिए मजबूर हो गए। जिसमें लगभग 17 लोगों की खबर सामने आ रही है। इसके साथ ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, इस घटना में 27 साल के एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है। जानकारी के लिए बता दें, मृतक की पहचान फाजिल खान के रूप में हुई है।

भारतय दूतावास ने दी जानकारी

वहीं इस मामले में न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि, ‘न्यूयॉर्क के हारलेम में आग लगने की घटना में 27 वर्षीय फाजिल खान की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। हम लगातार खान के परिवार और दोस्तों के संपर्क में है। साथ ही, उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए हर संभव सहायता कर रहे हैं। इसके साथ ही न्यूयॉर्क के अग्निशमन विभाग के अनुसार, सेंट निकोलस प्लेस अपार्टमेंट बिल्डिंग में लिथियम-आयन बैटरी की वजह से शुक्रवार को भीषण आग लग गई। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, घटना में 17 अन्य घायल हुए हैं। आग से बचने के लिए लोगों ने रस्सी का सहारा लिया।

अपार्टमेंट से कूदने पर मजबूर लोग

इसके साथ ही इस अग्निकांड के बारे में जानकारी देते हुए एक स्थानिय निवासी एंजी रैचफोर्ड ने बताया कि, ‘आग सबसे ऊपर लगी थी। पुलिस लोगों के साथ नीचे आ रही थी। लोग खुद को बचाने के लिए खिड़की से बाहर कूद रहे थे। अपने पिता के साथ आग से बचने वाले एक निवासी अकील जोन्स ने कहा, ‘मेरे पास क्या है कुछ नहीं। बस मेरा फोन, मेरी चाबियां और मेरे पिता। सेंट निकोलस प्लेस अपार्टमेंट बिल्डिंग के निवासियों को अपनी जान बचाने के लिए कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं अग्निशमन अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस घटना में 18 लोगों को बचाया गया और12 लोगों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और चार पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है। विभाग के प्रमुख जॉन होजेंस ने कहा कि आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें कमरे के दरवाजे से बाहर आ रही थीं और सीढ़ी को अवरुद्ध कर रही थीं।

ये भी पढ़ें:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Summer Vacation in UP School: यूपी के स्कूलों में कब से शुरू होगी गर्मी की छुट्टियां? यहां से जानें सही तारीख-Indianews
America: प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका पर 5वीं कक्षा के छात्र का यौन उत्पीड़न करने का आरोप, ऐसे खुला मामला- Indianews
Canada Police: कनाडा पुलिस को मिली सफलता, निज्जर हत्या मामले से जुड़े हिट स्क्वाड सदस्यों को किया गिरफ्तार -India News
क्या आपके फोन में चल रहा Fake App हैं? ऐसे करें असली-नकली की पहचान-Indianews
Airtel के 37 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए खुशखबरी, 84 दिन के लिए फ्री मिल रही है ये सर्विस-Indianews
Pakistan: गिलगित-बाल्टिस्तान में बस के खाई में गिरने से 20 लोगों की मौत, 21 अन्य घायल- Indianews
Boris Johnson: बोरिस जॉनसन भूल गए फोटो पहचान पत्र, मतदान केंद्र छोड़कर चले गए -India News
ADVERTISEMENT