India News (इंडिया न्यूज़),Andrew Tate: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंड्रयू टेट के नए कारनामे सामने आए हैं। और इस बार टेट पर जो आरोप लगे हैं वो काफी शर्मनाक और चौंकाने वाले हैं। एंड्रयू टेट और उनके भाई ट्रिस्टन पहले से ही रोमानिया में नाबालिग लोगों की तस्करी और यौन शोषण के आरोप में हिरासत में हैं, ऐसे में अब दो महिलाओं ने इन्फ्लुएंसर पर ‘रेप’ और ‘गला घोंटने’ का आरोप लगाया है।

इन दोनों महिलाओं ने बीबीसी से बातचीत में अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में विस्तार से बताया, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। महिलाओं में से एक ने बताया कि कैसे एंड्रयू टेट ने उनकी तरफ देखा और उनसे पूछा कि क्या उन्हें उनका रेप करना चाहिए या नहीं।

मामला जान कांप जाएगी रुह

पहली महिला ने खुलासा किया कि वह 2013 में टेट को डेट कर रही थी, जब उसे उनके हाथों उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा था। अपने बयान में उसने बताया कि कैसे टेट ने उनकी तरफ देखा और उनसे कहा- ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं तुम्हारा रेप करूं या नहीं’। यह तब की बात है जब एंड्रयू ल्यूटन में रह रहे थे।

उसने आगे कहा- “उसने मुझे चूमना शुरू कर दिया और उसने छत की तरफ देखते हुए कहा, ‘मैं बस यही सोच रहा हूं कि मुझे तुम्हारा बलात्कार करना चाहिए या नहीं’। अचानक उसने मेरा गला पकड़ लिया, मुझे बिस्तर के पीछे फेंक दिया और मेरा गला घोंटना शुरू कर दिया।”

वॉयस नोट भेज किया शर्मनाक हरकत

इतना ही नहीं, महिला ने यह भी दावा किया कि कैसे टेट ने इस घटना के बाद उसे एक वॉयस नोट भेजा जिसमें उसने कहा- ‘जितना तुम्हें यह पसंद नहीं आया, उतना ही मुझे भी मजा आ रहा था’। उसने एक मैसेज भी भेजा जिसमें उसने लिखा- ‘मुझे तुम्हारा बलात्कार करना अच्छा लगा’।

दूसरी महिला ने खुलासा किया कि वह टेट से 2014 में मिली थी जब वह सेक्स के दौरान बेहोश हो गई थी। उसने बताया कि कैसे वह डर गई थी और वह सांस भी नहीं ले पा रही थी। उसने आगे कहा कि बेहोश होने के बाद भी टेट बिना रुके उसका बलात्कार करता रहा।

इन दोनों के अलावा कई और महिलाओं ने एंड्रयू टेट पर इसी तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, 2023 में एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया और कहा कि किसी को चोट पहुंचाना उसके स्वभाव में नहीं है।

मलाला युसुफ़ज़ई के गोली खाने का लाज भी नहीं रखा पाया पाकिस्तान! 3694 स्कूल हुए बंद , दुनिया भर में हो रही है थू-थू