India News (इंडिया न्यूज),Mexico: मेक्सिको के गुरेरो की राजधानी चिलपेंसिंगो के मेयर एलेजांद्रो आर्कोस की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई है। वे महज 6 दिन पहले ही मेयर बने थे। पिछले रविवार (6 अक्टूबर) को उनकी हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए गुरेरो की गवर्नर एवलिन सालगाडो ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि पूरा गुरेरो समाज उनके निधन पर शोक मना रहा है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, युवा मेयर का सिर कलम कर दिया गया। कथित तौर पर, पिकअप ट्रक के ऊपर उनके कटे हुए सिर की तस्वीरें व्हाट्सएप पर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि एलेजांद्रो आर्कोस की हत्या शहर की नई सरकार के सचिव फ्रांसिस्को तापिया की गोली मारकर हत्या के महज 3 दिन बाद हुई है। सीनेटर एलेजांद्रो मोरेनो ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे युवा और ईमानदार अधिकारी थे जो अपने समुदाय के लिए प्रगति चाहते थे। गुरेरो राज्य अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने कहा कि वह हत्या की जांच कर रहा है। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इस शहर में बहुत हिंसा है। गुरेरो के लोग डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं। हाल के महीनों में, गुरेरो राजनेताओं और पत्रकारों के लिए बहुत खतरनाक साबित हुआ है।
बता दें कि, शहर में ड्रग कार्टेल द्वारा फैलाई गई हिंसा से हर कोई डरा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको में 2 जून को होने वाले चुनावों से पहले राज्य में कम से कम छह राजनीतिक उम्मीदवारों की हत्या कर दी गई। इस मेयर की संस्थागत क्रांतिकारी ने अपराध की निंदा की है। उन्होंने न्याय की मांग की है। इसके अलावा, मेक्सिको की पीआरआई राजनीतिक पार्टी के प्रमुख मोरेनो ने गुएरेरो की स्थिति को देखते हुए संघीय अटॉर्नी जनरल से दो राजनीतिक नेताओं की हत्याओं की जांच का नेतृत्व करने का आह्वान किया है।
Womens Pregnancy: समय के साथ मॉर्डन लाइफस्टाइल और एक बेहतर जिवन जिने की होड़ के…
Rahu Ketu Gochar 2025: 2025 में राहु और केतु के राशि परिवर्तन का प्रभाव खासकर…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में ठंड का असर तेज हो…
Reduce Constipation: दुनिया में अधिकतर लोगों को कब्ज से जुड़ी समस्या रहती है। कब्ज होने…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम साफ और सुहावना रहने की…
Amit Shah Reviews Manipur Unrest: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में दोपहर 12…