India News(इंडिया न्यूज), Heat Wave in Pakistan: इन दिनों भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी, भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से लोग झुलस रहे हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान का भी गर्मी से बुरा हाल है। कुछ जगहों पर तापमान 52 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस (125.6 डिग्री फ़ारेनहाइट) से ऊपर पहुंच गया है। यह पारा गर्मी का सबसे अधिक तापमान माना जाता है।
मौसम विभाग सोमवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सिंध के एक शहर मोहनजो दारो (2500 ईसा पूर्व में निर्मित सिंधु घाटी सभ्यता के पुरातात्विक स्थलों के लिए जाना जाता है) में तापमान पिछले 24 घंटों में 52.2 C (126 F) तक बढ़ गया। है। वहां के नागरिक शाहिद अब्बास ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को इसकी जानकारी दी।
देश का एक छोटा सा शहर मोहनजोदड़ो
बता दें कि मोहनजोदड़ो एक छोटा सा शहर है जहां बेहद गर्म गर्मी और हल्की सर्दी और कम वर्षा होती है। शहर के सीमित बाज़ार में बेकरी, चाय की दुकानें, मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मरम्मत की दुकानें और फल और सब्जी विक्रेता शामिल हैं। आमतौर पर यह शहर ग्राहकों से गुलजार रहता है।
रेस्टोरेंट में नहीं आ रहे लोग
बता दें कि, शहर में पड़ रही गर्मी के कारण दुकानों पर ग्राहकों की संख्या नगण्य है। चाय की दुकान चलाने वाले 32 वर्षीय वाजिद अली कहते हैं कि ज्यादा गर्मी के कारण ग्राहक रेस्तरां में नहीं आ रहे हैं। मैं बिना किसी ग्राहक के इन मेजों और कुर्सियों वाले रेस्तरां में बैठता हूं। गर्मी के कारण मैं दिन में कई बार नहाता हूं, जिससे मुझे कुछ राहत मिलती है।