India News ( इंडिया न्यूज़ ) Heavy Rain In Pakistan: पाकिस्तान में एक बार फिर से भारी बारिश के कारण 86 लोगों की मौत हो गई है। बता दें बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं। ऐसे में पड़ोसी मुल्क को बड़े स्तर पर जान-माल का नुकसान हो रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते 25 जून से मानसूनी बारिश के कारण अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 151 अन्य लोग घायल हुए है।एनडीएमए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटों में पूरे पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण छह लोगों की मौत हुई है, जबकि नौ लोग घायल हो गए हैं।
पाकिस्तान कंगाल हो चुका है और इस बार के बाढ़ में वो आर्थिक रूप से और कमजोर हो जाएगा। पिछली बार के बाढ़ में 10 लाख लोग सड़क पर आ गए थे। मौसम विभाग ने इस बार पाकिस्तान में भारी बाढ़ की संभावना जताई है, हालांकि इसे लेकर पाकिस्तान ने किसी प्रकार की तैयारी नहीं की। इस बीच पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि ये भारत की तरफ से छोड़े गए पानी की वजह से हो रहा है।
स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान एक पाकिस्तानी बुजुर्ग ने कहा कि भारत पानी छोड़े या न छोड़े ये उसकी मर्जी है। पाकिस्तान को चाहिए कि वो बांध बनाए। दो साल पहले बांध बनाने के लिए फंड जुटाया गया था लेकिन बांध नहीं बनाया गया। ये पाकिस्तान की गलती है कि उसने बांध नहीं बनाया। पिछले साल बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने हाथ फैलाया था और मदद की मांग की थी।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Dehradun News: देहरादून के आईडीपीएल क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: एक ऐसा प्रेम जो बंधनों को तोड़कर जीने की…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर के खैरथल के दांतला गांव में 22 साल…
Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 की थीम 'समय का तांडव' थी। यह सीजन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के आरा जिले में रविवार शाम एक सनसनीखेज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए पश्चिमी…