India News (इंडिया न्यूज़), Helicopter Missing in Nepal, दिल्ली: नेपाल में मनांग एअर का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को माउंट एवरेस्ट के पास लापता हो गया। हेलीकॉप्टर में कुल 6 लोग सवार थे। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने कहा कि 9एन-एएमवी हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क टूट गया। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने ‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार को बताया कि यह हेलीकॉप्टर सुबह नौ बज कर 45 मिनट (भारतीय समय अनुसार) पर सोलुखुंबु में सुरकी के लिए निकला था और इसे राजधानी काठमांडू आना था।
Manang Air helicopter 9N-AMV (AS 50) which departed from Surke (Solukhumbu) to Kathmandu at 10:05 local time is out of contact.
Total persons on board: 6
(5 passengers + 1 captain).
Altitude Air helicopter departed from Kathmandu for search and rescue.![]()
Helicopter Missing in Nepal
— Civil Aviation Authority of Nepal (@hello_CAANepal) July 11, 2023
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने ट्वीट करके जानकारी दी कि हेलीकॉप्टर राहत-बचाव ऑपरेशन के लिए काठमांडू आ रहा था। कुल छह लोग सवार थे जिसमें पांच यात्री और एक कैप्टन शामिल है। आपको बता दें कि नेपाल में विमान हादसे होते रहते है। इसी साल जनवरी के महीने में नेपाल का एक विमान क्रैश हो गया था, जिसमें करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी।
यह विमान सेती नहीं के खाई में गिर गया था। विमान काठमांडू से यात्रियों को पोखरा लेकर जा रहा था। गिरने के बाद घटनास्थल के आसपास आग लग गई जिससे रहात-बचाव में काफी मुशिकल आई थी।
यह भी पढ़े-