India News (इंडिया न्यूज), Hezbollah Attacks on Israel: इस्लामिक संगठन हिजबुल्लाह ने रविवार (24 नवंबर) को इजरायल पर भारी रॉकेट दागे। वहीं इजरायली सेना ने कहा कि तेल अवीव के पास घरों को नष्ट कर दिया गया। जबकि एक दिन पहले बेरूत में इजरायल के शक्तिशाली हवाई हमले में कम से कम 29 लोग मारे गए थे। दरअसल, इजरायल ने बेरूत के हिजबुल्लाह के नियंत्रण वाले दक्षिणी क्षेत्रों पर भी हमला किया। बता दें कि, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने तेल अवीव और उसके आस-पास के दो सैन्य स्थलों पर सटीक मिसाइलें दागी हैं।

हिजबुल्लाह के हमले में 4 नागरिक घायल

पुलिस ने कहा कि तेल अवीव के पूर्वी हिस्से में पेटाह टिकवा के क्षेत्र में कई प्रभाव स्थल थे, जहां कई लोगों को मामूली चोटें आईं। वहीं आईडीएफ ने कहा कि सीधे हमले से घरों में आग लग गई और वे बर्बाद हो गए। टेलीविजन फुटेज में रॉकेट फायर से क्षतिग्रस्त एक अपार्टमेंट दिखाया गया। इजरायली सेना ने एक और बयान में कहा कि हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 240 रॉकेट दागे, जिनमें से कई को रोक दिया गया। वहीं देश के अधिकांश हिस्सों में सायरन बज रहे थे। छर्रे लगने से कम से कम चार लोग घायल हो गए।

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

इजरायली हमले में कई लोगों की मौत

बता दें कि, इजरायली सेना ने शनिवार (23 नवंबर) को बेरूत के केंद्र पर अपने सबसे घातक और सबसे शक्तिशाली हमलों में से एक को अंजाम दिया था। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को मरने वालों की संख्या 20 से बढ़ाकर 29 कर दी। साथ हु कहा कि शनिवार को कुल 84 लोग मारे गए, जिससे अक्टूबर 2023 से मरने वालों की संख्या 3,754 हो गई। वहीं आईडीएफ ने लेबनान की राजधानी में शनिवार को हुए हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की और न ही यह बताया कि उसने क्या हमला किया था। दरअसल, इजरायल ने सितंबर से हु ईरान समर्थित हिज़्बुल्लाह के खिलाफ़ आक्रामक रुख अपनाया है। गाजा युद्ध से शुरू हुई लगभग एक साल की शत्रुता के बाद दक्षिण, बेका घाटी और बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर कई हवाई हमले किए।

ब्रिटेन सरकार ने रूस को लेकर दुनिया को दी बड़ी चेतावनी…हिल गए सारे देश, अब होगा कुछ बड़ा