India News (इंडिया न्यूज),Hezbollah:लेबनान में पेजर विस्फोटों के बाद से हिजबुल्लाह लगातार सक्रिय है। हिजबुल्लाह ने अपने जनरल सेक्रेटरी सैयद नसुरुल्लाह को लेबनान और सीरिया के कुछ हिस्से में हुए अटैक को लेकर एक खुफिया दस्तावेज सौंपा है। जिसमे हिजबुल्लाह के जेनरल सेक्रेटरी सैयद नसुरुल्लाह के साथ-साथ ये कंफेंडिशियल खुफिया दस्तावेज हिजबुल्लाह के दूसरे बड़े लीडर को भी भेजा गया है।

लेटर में क्या लिखा है ?

अरबी में लिखे हुए इस लेटर की माने तो लेबनान और सीरिया के कुछ हिस्से में जो पेजर अटैक हुआ उसे खास तौर से हिजबुल्लाह से जुड़े लोगों को टारगेट करने के लिए किया गया था। हिजबुल्लाह के इस खुफिया दस्तावेज की माने तो हिजबुल्लाह ने अपने जनरल सेक्रेटरी से लेकर टॉप कमांडर को बताया है कि कैसे हिजबुल्लाह को टारगेट कर अटैक किया गया।

टारगेट लिस्ट का खुलासा

लेटर में हिजबुल्लाह के कुछ बड़े लिडर का नाम बताया गया है जिन्हे टारगेट लिस्ट में रखा गया है। वहीं लेटर में ये भी लिखा गया है कि ये डिवाइस हिजबुल्लाह के बड़े लीडरशिप से लेकर छोटे लीडरशिप तक दिया गया था।  वहीं इस डिवाइस को कमर के बेल्ट में लटकाया गया था जिसकी वजह से नुकसान ज्यादा हुआ है।

चिप में था विस्फोटक

वहीं लेटर में इजराइल के हमला करने के तरीके के बारे में भी बताया गया था। जिससे सर,आंखो और बदन के ऊपर हिस्सों में ज्यादा नुकसानात हुए है। वहीं बताया गया है कि विस्फोटक चिप को डिवाइस के अंदर इस तरह लगाया कि गया था कि तीसरे सिंगल के बाद या इनबॉक्स में आने वाले संदेश को खोलते ही वह फट जाए। हिजबुल्लाह की तरफ से सीरियस जख्मीऔर हल्के जख्मी को लेकर भी इस दस्तावेज में डिटेल साझा किया गया है।

Darbhanga News: बुलेट लेकर चंपत हुआ फर्जी दारोगा! CCTV के जरिए पुलिस कर रही जांच