India News (इंडिया न्यूज़), Nijjar Killing: सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर के हत्याकांड को लेकर एक बार फिर नया खुलासा सामने आया है। बता दें कि निज्जर हत्याकांड में भारत का नाम आना किसी बड़े आला अधिकारी की ओर से डलवाए गए दबाव का नतीजा था। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया।
सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत ने फिर से एक बार कनाडा को आईना दिखाया है। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की खुलासा किए। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया में जून में सिख अलगाववादी निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा की पुलिस जांच को एक हाई लेवल कनाडाई ऑफिसर के सार्वजनिक बयानों से नुकसान पहुंचा है। कनाडा ने वैंकूवर उपनगर में कनाडाई नागरिक और हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के संलिप्त होने का आरोप लगाया है, जहां निज्जर को भारत ने “आतंकवादी” कहा था। हालांकि भारत इस आरोप से इनकार किया है।
भारतीय उच्चायुक्त ने एक साक्षात्कार के दौरान अपनी टिप्पणी में कहा कि निज्जर की हत्या में भारत की खुफिया एजेंसी के संलिप्त होने के आरोप में कनाडा या उसके अधिकारियों द्वारा एक भी सबूत पेश नहीं किया गया है। कनाडाई पीएम ट्रूडो के सार्वजनिक बयानों ने कनाडाई जांच को प्रभावित किया है। संजय कुमार वर्मा ने जोर देते हुए कहा कि इस मामले में हमें जांच में सहायता के लिए कोई विशेष जानकारी नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-
India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के शहरी सीमा में स्थित पोआमा वानिकी अनुसंधान केंद्र…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: MP के सरकारी स्कूलों में 9वीं से लेकर 12वीं तक…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey Dispute: संभल में हुई हिंसा के बाद अगले 24…
India News(इंडिया न्यूज)MP news: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक चालक ने 15…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Vivah: रामनगरी राम बरात की तैयारी में लीन है। रामबरात…
India News(इंडिया न्यूज)Bihar News: बिहार को बहुत जल्द एक और फोरलेन सड़क मिलने जा रहा…