होम / Hindu Heritage Maha In Florida: नवंबर में मनाया जाएगा हिंदू विरासत माह, फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड काउंटी ने दी मान्यता, हिंदू धर्म को बताया सबसे बड़ा और पुराना धर्म

Hindu Heritage Maha In Florida: नवंबर में मनाया जाएगा हिंदू विरासत माह, फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड काउंटी ने दी मान्यता, हिंदू धर्म को बताया सबसे बड़ा और पुराना धर्म

Shubham Pathak • LAST UPDATED : September 16, 2023, 1:53 am IST
India News(इंडिया न्यूज),Hindu Heritage Maha In Florida: हिंदू धर्म को अमेरिका के फ्लोरिडा में एक बड़ी मान्यता दी गई है। जहां ब्रोवार्ड काउंटी ने हिंदू धर्म को दुनिया का सबसे बड़ा और प्रचिन धर्म बतातें हुए नवंबर महीने को ‘हिंदू विरासत माह’ के रूप में मनाने के लिए मान्यता दे दी है। वहीं ब्रोवार्ड काउंटी द्वारा नवंबर महीने को हिंदू विरासत माह के रूप में मान्यता दिए जाने के बाद फ्लोरिडा उन राज्यों की लिस्ट में शुमार हो गया है। जिसके लिए हिंदू धर्म, संस्कृति, मूल्यों और परंपराओं को मनाने के लिए मान्यता दी थी। बता दें कि, इस लिस्ट में जॉर्जिया, टेक्सास, ओहियो, मैसाचुसेट्स, मिनेसोटा, वर्जीनिया शामिल है।

हिंदू धर्म की अहमियत

ब्रोवार्ड काउंटी ने हिंदू धर्म की अहमियत को अत्यधिक महत्वपूर्ण बतातें हुए स्वीकारा है। वहीं हिंदू धर्म की महत्वता को योग, आयुर्वेद, भोजन, संगीत, कला जैसें कार्यों में बताया है। जिसके बाद फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी के प्रस्ताव में कहा गया है कि, हिंदू धर्म दुनिया के सबसे बड़ा और पुराने धर्म है। 100 से अधिक देशों में 1.2 बिलियन से अधिक हिंदू धर्म के अनुयायी हैं। सनातन धर्म को सम्मान, स्वतंत्रता और शांति के मूल्यों के लिए जाना जाता है।

जानिए प्रस्ताव की बातें

इसके साथ ही आपको बता दें कि, प्रस्ताव में क्या कहा गया है। प्रस्ताव में हिंदू धर्म को लोगों ने IT, मेडिकल, विज्ञान, इंजीनियरिंग, वित्त, शिक्षा, ऊर्जा और व्यापार जैसे क्षेत्रों में अपना अहम योगदान दिया है। इसके साथ ही प्रस्ताव में आगे कहा कि गया कि योग, आयुर्वेद, ध्यान, भोजन, संगीत, कला के क्षेत्र में भी समुदाय का योगदान रहा है और इसे अमेरिकी समाज में अपनाया गया है।

इसके साथ ही प्रस्ताव जिक्र किया कि, हिंदू धर्म ने मार्टिन लूथर किंग जूनियर, जॉन डी. रॉकफेलर, हेनरी डेविड थोरो से लेकर एल्डस हक्सले और कई अमेरिकी बुद्धिजीवियों और नेताओं को भी प्रेरित करने का काम किया है। इसके साथ ही ब्रोवार्ड काउंटी ने कहा कि, अमेरिकी हिंदू समुदाय के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की है और अपने राष्ट्र के पति जिम्मेदार नागरिक भी रहे हैं।

नवंबर महिना हिंदूओं के लिए महत्वपूर्ण

इसके साथ ही जारी प्रस्ताव में कहा गया कि, दुनियाभर में 1 अरब से अधिक हिंदुओं के नवंबर का महीना काफी महत्वपूर्ण होता है। इस माह में दिवाली को मनाया जाता है। यह पवित्र त्योहार पिछले पांच हजार से अधिक साल से अस्तित्व में है। फ्लोरिडा में 50 हजार से अधिक लोग और लाखों अमेरिकी रहते हैं, जो हर साल इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।

ये भी पढ़े

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.