India News (इंडिया न्यूज), Hindu Protest in Canada : कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी हमले के बाद हिंदू समुदाय में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है। मंदिर पर हमले के बाद अब कनाडा में हिंदू समुदाय एकजुट हो गया है। इसी कड़ी में लोग हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर ब्रैम्पटन की सड़कों पर उतर आए और इस हमले का विरोध किया। यह विरोध कैनेडियन नेशनल काउंसिल ऑफ हिंदूज (CoHNA) के बैनर तले किया गया। इससे पहले कनाडा में कई हिंदू संगठनों ने एक बैठक की थी। जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि जब तक जस्टिन ट्रूडो की सरकार माफी नहीं मांगती और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तब तक कनाडा के हिंदू मंदिरों में किसी भी पार्टी की राजनीतिक गतिविधि पर रोक रहेगी। लेकिन नेता श्रद्धालु के तौर पर मंदिर में दर्शन के लिए आ सकते हैं।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने वोट बैंक के लिए खालिस्तानी अलगाववादियों को शुरू से ही काफी महत्व दिया है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि खालिस्तानियों ने पहले भी कई बार हिंदू मंदिरों पर हमला किया है। लेकिन ट्रूडो प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, कनाडा पुलिस ने खालिस्तानियों को गिरफ्तार करने के बजाय भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया।
खालिस्तानी आतंकियों ने कनाडा के सबसे बड़े मंदिरों में से एक हिंदू सभा मंदिर में तोड़फोड़ की थी। जिसके बाद सुरक्षा और जवाबदेही की मांग के उद्देश्य से लोग शांतिपूर्ण रैली में शामिल हुए। CoHNA ने अपने एक्स हैंडल पर रैली की जानकारी साझा की। इसमें कहा गया कि हिंदू प्रवासियों को एकजुटता के साथ खड़े होने के लिए प्रोत्साहित किया गया और कनाडा के अधिकारियों से लक्षित हिंसा की घटनाओं में वृद्धि को संबोधित करने का आग्रह किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एकजुटता रैली का आयोजन कनाडा के राजनेताओं और कानूनी एजेंसियों पर खालिस्तानियों का समर्थन करने से बचने के लिए दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है।
इसी मंदिर पर हुए हमले में यह बात सामने आई है कि इसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। जिसे अब निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पुलिसकर्मी की पहचान हरिंदर सोही के रूप में हुई है। हमले के वीडियो में पुलिसकर्मी हमलावर खालिस्तानियों के साथ खालिस्तान का झंडा थामे नजर आ रहा है।
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…