India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan Bus Fire News, नई दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। प्रांत के पिंडी भट्टियां शहर में आज रविवार सुबह एक बस में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद बस धूं-धूंकर जलने लगी। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग इस हादसे में घायल हो गए। खबर के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। बस के जलने की एक फोटो भी सामने आई है। ये हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि पूरी बस जलकर खाक हो गई।
कराची की तरफ जा रही थी बस
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने हादसे को लेकर कहा कि जिस बस में आग लगी। वो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से कराची की तरफ जा रही थी। रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों के मुताबिक पिंडी भट्टियां के पास पहुंचने के दौरान यह हादसा हुआ। पिंडी भट्टियां पहुंचते ही बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगने के बाद बस से ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं।
जानें कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, एक पिक-अप वैन से बस की टक्कर होने से ये भीषण हादसा हुआ। पिक-अप वैन में बड़ी मात्रा में डीजल भरा हुआ था। इसी कारण वैन से टक्कर होते ही बस में भी आग लग गई। इस हादसे से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हादसे में झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
Also Read:
- तेल कंपनियां ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट किए जारी, जानें क्या है आपके शहर में भाव
-
हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश से भीषण तबाही, दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?