India News (इंडिया न्यूज), Houthi Missile Attack On Israel: इजरायल पर यमन से बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया है। इजरायली मीडिया ने आईडीएफ के हवाले से बताया कि रविवार को यमन से आ रही बैलिस्टिक मिसाइल को इजराइली वायुसेना ने हवा में ही रोककर नष्ट कर दिया। इस हमले के बाद आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय हो गया और पूरे देश में सायरन बजने लगे। आईडीएफ के मुताबिक, यमन से लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल की वजह से पूरे इजराइल में रॉकेट सायरन सक्रिय हो गए, जिसमें डैन और शेरोन क्षेत्र और यरुशलम के पास के इलाके शामिल हैं।

आईडीएफ ने कही ये बात

आईडीएफ ने कहा कि मिसाइल को इजराइली हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही सफलतापूर्वक रोककर नष्ट कर दिया गया। आईडीएफ ने दावा किया कि उसने यमन की धरती से इजराइल की ओर आ रहे हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को हवा में ही रोककर मार गिराया। मिसाइल नष्ट हो गई और सऊदी अरब की सीमा में गिर गई। यह नया मिसाइल हमला 20 मार्च की सुबह से इजरायल पर हमला करने का हूती विद्रोहियों का चौथा प्रयास है। आईडीएफ ने कहा कि उसकी वायुसेना ने शनिवार को यमन से हवा में दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को रोक दिया, जबकि दो अन्य खुले इलाकों में गिर गईं।

धड़ से अलग गर्दन, दिल में घोंपा चाकू और काटे दोनों हाथ…सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ ऐसा खुलासा, सुन अपने आप निकल जाएंगी चीखें

इस वजह से हूती विद्रोही कर रहे हमला

इससे पहले गुरुवार को जब हूती विद्रोहियों ने 24 घंटे में दूसरी बार मिसाइल हमला किया, तो यरुशलम के शेफ़ेला और आस-पास के इलाकों में रॉकेट सायरन बजने लगे। आईडीएफ के अनुसार, इजरायली वायु सेना (आईएएफ) ने मिसाइल को इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया। गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा जमीनी अभियान फिर से शुरू करने के जवाब में, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में शिपिंग मार्गों पर हमले शुरू करने की धमकी दी थी। कुछ दिनों बाद, यमन में हूती के कब्जे वाले इलाकों द्वारा इजरायल पर हमला किया जा रहा है। यह घटना राजधानी सना सहित यमन भर में हूती ठिकानों पर अमेरिकी सेंट्रल कमांड द्वारा जारी हवाई हमलों के बीच हुई।

योगी के सिंघमों ने दुष्कर्म और हत्या के आरोपी का किया एनकाउंटर, Video देख बड़े-बड़े अपराधियों की निकल गई चीखें