India News (इंडिया न्यूज),Khalistani Terrorist Pannun:विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों को अमेरिका के समक्ष उठाता रहेगा। उनकी यह प्रतिक्रिया खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में देखे जाने के बाद आई है।

रणधीर जायसवाल ने कही यह बात

प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा“जब भी कोई भारत विरोधी गतिविधि होती है तो हम अमेरिकी सरकार के समक्ष इस मामले को उठाते हैं। विदेश मंत्रालय के  “हम अमेरिकी सरकार के समक्ष ऐसे मामले उठाते रहेंगे, जिनका हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ता है और जिनका भारत विरोधी एजेंडा है।”

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 20 जनवरी को व्हाइट हाउस लौटे ट्रंप के आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पन्नू को लिबर्टी बॉल में देखा गया था। रिपोर्ट के अनुसार खालिस्तानी आतंकवादी को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था और उसने किसी संपर्क के माध्यम से टिकट खरीदे थे।

जब जश्न के कार्यक्रम में मौजूद भीड़ ने ‘यूएसए, यूएसए’ के ​​नारे लगाए, तो पन्नू को खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्रंप के कार्यक्रम में दिखा पन्नू

वीडियो में सबसे पहले मंच पर ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया की ज़ूम फुटेज दिखाई गई और फिर बाईं ओर पैन करके भीड़ को ‘यूएसए, यूएसए’ के ​​नारे लगाते हुए दिखाया गया। जैसे ही कैमरा, जो कथित तौर पर उसका अपना था, आगे बढ़ा, पन्नू को भीड़ के बीच देखा गया और उसे ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए सुना गया।।

दोगलेपन की हद पार, भारत से दगाबाजी करके चीन की तरफ झुका अमेरिका, अब कौन के गुल खिलने वाले हैं ट्रंप?

जंगल में लकड़ी बीनने गए मां बाप, वापस आकर देखा तो तबाह हो गई जिंदगी, बहुत खौफनाक है कहानी