India News (इंडिया न्यूज), Man Blackmail Hotels : चीन से ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स होटलों में जाकर लोगों को ठगता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक वह न सिर्फ होटलों में मुफ्त में रुकता था, बल्कि ब्लैकमेल कर हर्जाने के तौर पर पैसे भी मांगता था। बताया जाता है कि कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए पैसे खत्म होने पर युवक ने ऐसी योजना बनाई और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह शख्स अब तक करीब 63 होटलों को ठग चुका है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ठगी के आरोपी शख्स का नाम जियांग है और उसकी उम्र 21 साल है।
जियांग जब भी होटलों में चेक इन करता था। तब वह कमरे में जगह-जगह मरे हुए कॉकरोच, टूटे बाल और गंदे कंडोम फैला देता था। फिर वह होटल की साफ-सफाई की खराब स्थिति की शिकायत करता था और इस मौके का फायदा उठाकर होटल प्रबंधन से पैसे ठगता था और वहां मुफ्त में रुकता था। इसके अलावा वह होटलों को ऑनलाइन एक्सपोज करने की धमकी भी देता था।
ऐसे ही नहीं कांप रहे Netanyahu, ईरान ने परमाणु हथियारों को किया ऐसा काम, नजदीक है धरती की तबाही?
जियांग की सच्चाई तब सामने आई जब वह एक होटल से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उस होटल में काम करने वाला एक कर्मचारी पहले भी वहां काम करता था, जिसे जियांग ने ठगा है। इसके बाद मामला सामने आया। फिर सभी होटल प्रबंधन ने आपस में बातचीत शुरू की। फिर जियांग की पहचान एक ऐसे ग्राहक के रूप में हुई जिसने अलग-अलग जगहों पर ठहरने के दौरान ऐसी ही शिकायतें की थीं। होटल कर्मचारियों ने बताया कि वह कमरों में कथित कीड़ों और बालों के बारे में उनसे शिकायत करता था। जियांग एक योजना के तहत ब्लैकमेल करके ठगी करता है। इसके बाद पुलिस ने जियांग को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान जियांग के पास से 23 पैकेट मिले, जिनमें वह सामान था जिसका इस्तेमाल उसने ठगी को अंजाम देने में किया। बाद में पता चला कि पिछले साल से वह 300 से ज्यादा होटलों में रुका है और उनमें से 63 में उसने सफलतापूर्वक ठगी की है। अब तक उसने कुल 5,200 डॉलर यानी करीब 4.3 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं।
2 महीने की बच्ची ने पुलिसवाले का क्या बिगाड़ा था? चाकू लेकर दौड़ी मां…जानें मासूम को कैसे लगी गोली
Sambhal Violence: पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने इस हिंसा और…
Nitish Kumar: सोशल मीडिया पर CM नितीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…
Eknath Shinde: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की तबियत बिगड़ गई है। डॉक्टरों की टीम गांव…
India News (इंडिया न्यूज),Pappu Yadav: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से पूर्णिया के सांसद पप्पू…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान दिल्ली के…
Sambhal Jama Masjid: संभल जामा मस्जिद को लेकर एएसआई ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट में…