विदेश

Trump के लिए कितना जरूरी है भारत? PM Modi से फोन पर हुई 5 बड़ी बातें, कान लगाकर सुन रही है दुनिया

India News (इंडिया न्यूज), America-India Relationship : डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीतकर सत्ता में लौटे हैं। ट्रंप अगले साल जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप को दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है। पीएम मोदी ने ट्रंप को फोन कर दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस लौटने पर बधाई दी। इसके अलावा दोनों नेताओं ने बातचीत में साझा रणनीतिक लक्ष्यों पर नए सिरे से सहयोग के लिए उत्साह जताया है। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें महान व्यक्ति बताया। वहीं पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप को बधाई दी है। जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप के शासनकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी मजबूत हुए थे। इसके अलावा ट्रंप यह भी भलीभांति जानते हैं कि आज के समय में भारत वैश्विक स्तर पर तेजी से मजबूत हो रहा है।

‘पीएम मोदी महान व्यक्ति हैं’

दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से बातचीत हुई। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने पीएम मोदी की इस पहल पर गर्मजोशी से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भारत को महान देश और पीएम मोदी को महान व्यक्ति बताया। ट्रंप ने यह भी बताया कि जीत के बाद उनसे बात करने वाले पहले विश्व नेताओं में मोदी भी शामिल थे। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ‘पूरी दुनिया पीएम मोदी से प्यार करती है।’ उन्होंने भारत को एक मूल्यवान सहयोगी बताया।

पाकिस्तान में निकल कर आई ट्रंप की असली औलाद, बुर्के में आई इस महिला ने दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स को बताया अपना बाप, वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

X पर पोस्ट करके भी दी बधाई

फोन पर बात करने के अलावा पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करके भी बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा, ‘मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शानदार बातचीत हुई। उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। तकनीक, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’ दुनिया के अन्य नेताओं ने भी ट्रंप को जीत की बधाई दी है। उन्होंने आगे कहा कि आइए हम सब अपने लोगों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।

साथ ही ट्रंप ने समय-समय पर भारत और पीएम मोदी की तारीफ भी की है। अब माना जा रहा है कि अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप पीएम मोदी के साथ मिलकर भारत और अमेरिका के संबंधों को पहले से भी ज्यादा मजबूत करेंगे।

अब कहां मुंह छुपाएंगे Justin Trudeau? PM Modi के दूत ने चली ऐसी चार, कनाडा के ‘विभीषण’ ने खोलकर रख दी पोल

Shubham Srivastava

Recent Posts

Netanyahu को इस ‘विभीषण’ ने दिया धोखा, होने वाला है शेख हसीना वाला कांड? जानें क्यों अपने लोग बन गए कट्टर दुश्मन

Tension in Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उनके देश में गुस्सा लगातार…

14 minutes ago

Delhi Election 2025: पंजाब उपचुनाव में ‘आप’ की ऐतिहासिक जीत, दिल्ली चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Election 2025:  पंजाब में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप)…

28 minutes ago

चुनावों में गंदी बेइज्जती के बाद अब राज ठाकरे पर टूटा बड़ा कहर, MNS की तबाही का पहला इशारा, अपने भी फेर लेंगे मुंह?

भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने चुनावों में 235 विधानसभा सीटें जीतकर शानदार जीत…

32 minutes ago