India News (इंडिया न्यूज), America-India Relationship : डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीतकर सत्ता में लौटे हैं। ट्रंप अगले साल जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप को दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल है। पीएम मोदी ने ट्रंप को फोन कर दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस लौटने पर बधाई दी। इसके अलावा दोनों नेताओं ने बातचीत में साझा रणनीतिक लक्ष्यों पर नए सिरे से सहयोग के लिए उत्साह जताया है। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें महान व्यक्ति बताया। वहीं पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप को बधाई दी है। जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप के शासनकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी मजबूत हुए थे। इसके अलावा ट्रंप यह भी भलीभांति जानते हैं कि आज के समय में भारत वैश्विक स्तर पर तेजी से मजबूत हो रहा है।
दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से बातचीत हुई। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने पीएम मोदी की इस पहल पर गर्मजोशी से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भारत को महान देश और पीएम मोदी को महान व्यक्ति बताया। ट्रंप ने यह भी बताया कि जीत के बाद उनसे बात करने वाले पहले विश्व नेताओं में मोदी भी शामिल थे। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ‘पूरी दुनिया पीएम मोदी से प्यार करती है।’ उन्होंने भारत को एक मूल्यवान सहयोगी बताया।
फोन पर बात करने के अलावा पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करके भी बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा, ‘मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शानदार बातचीत हुई। उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। तकनीक, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’ दुनिया के अन्य नेताओं ने भी ट्रंप को जीत की बधाई दी है। उन्होंने आगे कहा कि आइए हम सब अपने लोगों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।
साथ ही ट्रंप ने समय-समय पर भारत और पीएम मोदी की तारीफ भी की है। अब माना जा रहा है कि अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप पीएम मोदी के साथ मिलकर भारत और अमेरिका के संबंधों को पहले से भी ज्यादा मजबूत करेंगे।
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Arrah News: बिहार के आरा जिले के अंधारी गांव में…
Suniel Shetty को एक्शन सीन के दौरान बुरी तरह हुए घायल, पसलियों में आई चोट,…
India News (इंडिया न्यूज),Haryana Unemployment Allowance 2024: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के…
India News (इंडिया न्यूज) Kinnaur Sangla Accident: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सड़क हादसे…
दीपिका-रणवीर के बाद अब Richa Chadha-Ali Fazal ने अपनी बेटी का नाम किया रिवील, नन्ही…
India News MP (इंडिया न्यूज़),UP News: यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपने 15 बस…