India News (इंडिया न्यूज़),Best Liquor Brand In World: दुनिया भर में एक से एक महंगे और नशीले शराब के ब्रांड हैं। मगर क्या आप दुनिया की सबसे अच्छा शराब (Best Liquor Brand In World) के बारे में जानते हैं? शराब का एक भारतीय ब्रांड इंद्री दुनियाभर में सबसे अच्छा माना गया है। भारत में बनी इंद्री का दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 को नंबर 1 व्हिस्की का खिताब मिला है, जिसे दुनिया की बेस्ट व्हिस्की का अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 100 व्हिस्की ब्रांड में इंद्री का स्वाद अव्वल माना गया है।
इन शराबों को छोड़ा पीछे
इंद्री ने अमेरिका के ब्रांड सिंगल माल्ट, स्कॉच व्हिस्की, बोर्बन्स, कनाडा की व्हिस्की, ऑस्ट्रेलिया की सिंगल माल्ट और ब्रिटेन की सिंगल माल्ट को भी पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट के लिहाज से इंद्री को बेस्ट शराब माना गया है।
जानिए कीमत और खासियत
इंद्री सिंगल मॉल्ट इंडियन व्हिस्की की कीमत विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में इसकी शुरुआती कीमत 3100 रुपये और महाराष्ट्र में 5100 रुपये हैं। बता दें, ये ब्रांड भारत के 19 राज्यों और दुनिया के 17 देशों में बेचा जाता है। इंद्री व्हिस्की सबट्रॉपिकल जलवायु में पीएक्स शेरी पीपों में तैयार की जाती है। इसे फल, मसालों और धुएं के मिश्रण से टेस्ट दिया जाता है।
2 साल में इतने अवॉर्ड
गौरबतल है कि व्हिस्की का ये ब्रांड केवल दो साल पहले आया है। मगर इन 2 सालों में ही दुनियाभर में यह 14 से ज्यादा इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है। इसे साल 2021 में हरियाणा में पहली बार अनावरण किया गया है। इसे पिकाडिली डिस्टिलरीज कंपनी द्वारा बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः-
- Nijjar Killing: हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, बैकफुट पर कनाडा सरकार
- Delhi Schools Closed: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, प्रदूषण के चलते बंद रहेंगे स्कूल; जानें पूरी डिटेल