India News (इंडिया न्यूज), Blast at Quetta Railway Station : जो पाकिस्तान सालों से आतंकियों को पाल पोस रहा आज वहीं आतंकी पाकिस्तान में जनता का खून बहा रहे हैं। अब ताजा मामला पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन का है जहां पर जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में 20 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। वहीं इससे ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक धमाके को देखते हुए मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्ती हो सकती है। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। पुलिस और रेस्क्यू टीम घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा रही है। अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि क्वेटा रेलवे स्टेशन में दो बम ब्लास्ट हुए हैं। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। धमाके के वक्त स्टेशन पर काफी भीड़ थी क्योंकि यहां एक पैसेंजर ट्रेन को जाना था और एक पैसेंजर ट्रेन को आना था।
पाकिस्तान में होते रहते हैं बम धमाके
पाकिस्तान की ISI और वहां की सेना शुरूआत से ही आतंकियों को पाल रही है। भारत को लेकर भी आए दिन साजिश रचने वाला पाकिस्तान अब खुद को आतंक से पीड़ित बताता है। वैसे क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ बम धमाका नई बात नहीं है। पाकिस्तान में बम धमाकों की खबरें आम हैं। यहां आए दिन बम धमाके होते रहते हैं। पाकिस्तान की ISI और वहां की सेना वहां की सेना के कर्मों की सजा वहां की आम जनता को भुगतनी पड़ रही है।
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के अशांत नॉर्थ वजीरिस्तान में बम धमाका हुआ था। इसमें चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे। इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास बम धमाका हुआ था. इस धमाके में दो बच्चों की मौत हो गई थी।
इस मुस्लिम देश को मिला वरदान, दुनिया के सबसे ताकतवर नेता ने किया बड़ा खेल, नेतन्याहू की निकल गई चीख?
स्कूल के पास हुआ था धमाका
कुछ दिन पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक स्कूल के पास बम धमाका हुआ था। इस धमाके में पांच स्कूली बच्चों समेत सात की लोगों की मौत हो गई थी जबकि कम से कम 22 लोग घायल हो गए थे। बाइक में आईईईडी लगाकर धमाका किया गया। इस घटना के बाद क्वेटा के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया था।