India News (इंडिया न्यूज), IDF release Hamas Tunnel Video: इजरायल और हमास के बीच 11 महीने से युद्ध जारी है। ऐसे में 100 से अधिक लोगों को अभी भी हमास के आतंकियों ने कैद कर रखा है। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से मंगलवार को राफा में हमास की एक टनल का एक ऐसा वीडियो जारी किया है जिससे सनसनी मच गई। वीडियो में दावा किया गया है कि इसी टनल में बीते साल 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद कांसर्ट से लाए गए लोगों को लंबे वक्त तक यहां बंधक बनाकर रखा गया। छह इजरायलियों को जो कि बंधकों का हिस्सा थे उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। IDF की मानें तो अगस्त के अंत में इन 6 बंधकों की हत्या की गई थी। यह सुरंग जमीन से 20 मीटर नीचे हैं। आप यू समझ लें कि इससे कोई भी सीधा खड़ा भी नहीं हो सकता।
इजरायली सेना ने अपने दावेमें कहा है कि ‘गाजा में एक बच्चे के बेडरूम के अंदर सुरंग का शाफ्ट खोजा गया और यह जमीन में 20 मीटर नीचे है और इसकी लंबाई 120 मीटर तक है। IDF के प्रवक्ता आर.एडम. डैनियल हैगरी ने कहा है कि “यह एक पैसेज सुरंग है, न कि एक रूम सुरंग। यहां सीधे खड़े होना असंभव है और नमी बहुत ज्यादा है। यहां, हम फर्श पर उनका खून देख सकते हैं।
‘बोतलों में करते थे पेशाब’