India News (इंडिया न्यूज), IDF release Hamas Tunnel Video: इजरायल और हमास के बीच 11 महीने से युद्ध जारी है। ऐसे में 100 से अधिक लोगों को अभी भी हमास के आतंकियों ने कैद कर रखा है।  इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से मंगलवार को राफा में हमास की एक टनल का एक ऐसा वीडियो जारी किया है जिससे सनसनी मच गई। वीडियो में दावा किया गया है कि इसी टनल में बीते साल 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद कांसर्ट से लाए गए लोगों को लंबे वक्त तक यहां बंधक बनाकर रखा गया। छह इजरायलियों को जो कि बंधकों का हिस्सा थे उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। IDF की मानें तो अगस्त के अंत में इन 6 बंधकों की हत्या की गई थी। यह सुरंग जमीन से 20 मीटर नीचे हैं। आप यू समझ लें कि इससे कोई भी सीधा खड़ा भी नहीं हो सकता।

इजरायली सेना ने अपने दावेमें कहा है कि ‘गाजा में एक बच्चे के बेडरूम के अंदर सुरंग का शाफ्ट खोजा गया और यह जमीन में 20 मीटर नीचे है और इसकी लंबाई 120 मीटर तक है। IDF के प्रवक्ता आर.एडम. डैनियल हैगरी ने कहा है कि “यह एक पैसेज सुरंग है, न कि एक रूम सुरंग। यहां सीधे खड़े होना असंभव है और नमी बहुत ज्यादा है। यहां, हम फर्श पर उनका खून देख सकते हैं।

‘बोतलों में करते थे पेशाब’

IDF की ओर से कहा गया है कि , “ऐसी परिस्थितियों में जिंदा रहना काफी मुश्किल है। वे नायक थे, जिनकी आतंकवादियों ने निर्मम हत्या कर दी, जो बच्चों के बेडरूम के नीचे सुरंग बनाते हैं और बंदियों के साथ छिपते हैं।” वीडियो में IDF ने सुरंग के अंदर मिली चीजों को दिखाया। अंदर पेशाब करने की जगह नहीं है। बोतलों में बंधकों ने पेशाब किया। पेशाब से भरी बोतलें वहां पाई गई। इतना ही नहीं इजरायली फोर्स ने एके 47 से लेकर मोबाइल चार्जर और कुरान भी अंदर से बरामद की। अंदर खून के धब्‍बे भी मिले, जिससे समझा जा सकता है कि यातनाएं देने के बाद उनकी हत्या की गई है।

 

मध्य प्रदेश के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी; IMD ने यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, केरल, कर्नाटक में भारी बारिश की दी चेतावनी