India News (इंडिया न्यूज), IMF Report on India : भारत लगातार दुनिया में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। अब इसका असर ये है कि इंटरनेशनल मोनेट्री फंड (IMF) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि, इस साल के अंत तक भारत का ग्रोस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी जीडीपी 4.27 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी, जो इंडियन करेंसी में 3.6 लाख करोड़ रुपये बैठती है। इसके अलावा भारतीय इकोनॉमी में पिछले दस सालों में करीब 100 पर्सेंट की ग्रोथ हुई है। IMF की रिपोर्ट में 2015 से अब तक 10 सालों का डेटा दिया गया और बताया कि किस तरह इंडियन इकोनॉमी सिर्फ दस सालों में दोगुनी हो गई है।

साल 2015 में जहां भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों की लिस्ट में दसवें नंबर था तो वहीं अब पांचवें पर है। जल्द वह चौथे नंबर पर आ जाएगा और तीन सालों तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बन जाएगा। साल 2015 में भारतीय जीडीपी 1.8 लाख करोड़ रुपये (2.1 ट्रिलियन डॉलर) थी। इंटरनेशनल मोनेट्री फंड के मुताबिक इस साल भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 पर्सेंट रहने का अनुमान है।

भारत कब तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा?

बता दें कि इस वक्त दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत पांचवें नंबर पर है। भारत को लेकर आईएमएफ ने अनुमान जताया है कि 2025 और 2026 में भारत की इकोनॉमी 6.5 पर्सेंट की दर से वृद्धि करेगी। इस हिसाब से साल 2026 तक भारत चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन जाएगा और एक साल बाद 2028 में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

तीसरे नंबर पर जापान और चौथे नंबर पर जर्मनी है। दोनों की जीडीपी की तुलना में इंडियन जीडीपी में थोड़ा ही अंतर है। जहां जापान 4.4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था है और जर्मनी 4.9 ट्रिलियन डॉलर, जबकि भारत की जीडीपी 4.3 ट्रिलियन डॉलर है इस वक्त।

वहीं अगर हम दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं की बात करें तो इसमें पहले पर अमेरिका है, दूसरे पर चीन, तीसरे जर्मनी, जबकि चौथे पर जापान है। टॉप 4 इकोनॉमी में अमेरिका, चीन और जर्मनी की अच्छी ग्रोथ हुई, लेकिन जापान की जीडीपी ग्रोथ कम हुई है। लेकिन 10 सालों में अर्थव्यवस्थाओं की जीडीपी ग्रोथ देखें तो भारत ने सबसे लंबी छलांग लगाई है।

अमेरिका ने दिया भारत को बड़ा झटका, लिया ऐसा फैसला, एक बार में ही हजारों भारतीयों का सपना हुआ चूर-चूर

पनडुब्बी का सफर पर्यटकों को पड़ा महंगा, डूबने के चलते 6 लोगों की हुई मौत, 19 की बचाई गई जान