India News (इंडिया न्यूज़), Imran Khan Audio, दिल्ली: पाकिस्ताम में गृह यूद्ध जैसे हालात है। इमरान फिर से गिरफ्तारी हो सकते है। उनके घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। इस बीच इमरान का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कथित रूप से इस ऑडियो में इमरान अमेरिकी महिला सांसद मैक्सिन मूर वाटर्स से बात करते बताए जा रहे है।
इमरान अमेरिकी सांसद से मदद मांगते सुने जा सकते है। खान ने यह दावा करते हुए बातचीत शुरू की कि उन्हें पाकिस्तान में व्यापक लोकप्रियता प्राप्त है। उन्होंने दावा किया कि 99% पाकिस्तान इमरान खान को चाहता है। उन्होंने देश में सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता होने का दावा किया। ऑडियो क्लिप में खान ने अपने ऊपर हुए हमले का भी जिक्र किया और कहा कि उन्हें पैर में तीन गोली मारी गई थी। वह कहते है कि पाकिस्तान वर्तमान में एक बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना कर रहा है और यह देश में सबसे कठिन समय है।
आवाज उठाने की अपील
इमरान खान ने अमेरिकी महिला सांसद से मदद मांगते भी सुने जा सकते है। उन्होंने सांसद से अपने लिए आवाज उठाने की अपील की। ऑडियो इसलिए भी वायरल हो रहा है क्योंकि जब इमरान पीएम थे तब वह अमेरिका पर जमकर निशाना साधते थे। पूरा ऑडियो 1.57 मिनट का है।
यह भी पढ़े-
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने राजीव गांधी को दिया श्रद्धांजली
- क्या है मानुषी की ड्रेस का प्राइस, पहली बार कान्स में नजर आई थी मानुषी