पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान की पार्टी पर बैन लग सकता है। यह बैन 9 मई को हुई हिंसा की वजह से लग सकता है। बता दे 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थको द्वारा पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसा किया गया । इसी को लेकर पीटीआई पर बैन लग सकता है। हालाकी, बैन को पाकिस्तान के ऱक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन इसको लेकर बात जरुर चल रही है। इन सब की बीच इमरान खान की पार्टी कई नेता जा रहे हैं। पीटीआई के नेता मुहम्मद सलीम अख्तर ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होने कहा देश की राजनीति अब गलत दिशा में जा रही है, मेरे पास ऐसी राजनीति के लिए समय नहीं है।
खतरनाक राजनीति कर रहे हैं इमरान खान
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा इमरान खान खतरनाक राजनीति कर रहे हैं। आसिफ ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तो सेना को अपना दुश्मन मानते है, जबकि,उनकी पूरी राजनीति ही सेना की गोद में बैठ कर शुरु हुई थी। आज उन्होंने सेना के खिलाफ खड़े होने का फैसला कर लिया है। रक्षा मंत्री ने कहा ये जो मै कह रहा हुं वो पीटीआई छोड़ने वाले कई नेता कह चुके हैं।
बनाई गई थी हिंसा की योजना
शहबाज शरीफ के नेता ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा 9 मई को जो हिंसा हुई थी, उसकी योजना पहले से बनाई गयी थी। ख्वाजा ने कहा कि इमरान खान के साथी ही बता रहे हैं कि उन्होने हिंसा के लिए उकसाया था।