India News (इंडिया न्यूज़), Imran khan, दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान आज गिरफ्तार हो सकते है। उनपर सेना पर हमला करने का मामला चलाया जा सकता है। यह मामला सेना की अदालत में चलाया जा सकता है। राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की गिरफ्तारी पाकिस्तान में कोई नई बात नहीं है।
जब खुद इमरान खान प्रधान मंत्री थे,तो कई वरिष्ठ विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। कुछ को एक साल से अधिक समय तक लेकिन किसी ने सेना के खिलाफ ऐसे बयान नहीं देते जैसे इमरान देते है। सेन के प्रतिष्ठानों पर ऐसे हमले भी कभी नहीं हुए जैसे 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी हुए पाकिस्तान हुए।
इमरान खान ने साथ ही उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के सात वरिष्ठ सदस्यों को सेना की तरफ से गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान की आजादी के बाद से अब तक सेना ने पाक में तीन बार तख्तापलट किया है। पाक में सरकार पर सेना का नियंत्रण चुनी हुई सरकार से ज्यादा होता है। वर्तमान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के संबंध काफी खराब माने जाते है। पीएम रहते इमरान ने मुनीर को 2019 में शीर्ष सैन्य खुफिया पद से बर्खास्त कर दिया था।
9 मई की हिंसा मामले में इमरान पर आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है। आर्मी एक्ट लगने पर मामले सेना की अदालत में चला जाएगा तब इमरान को राहत मिलना मुश्किल हो जाएगी। आर्मी एक्ट की धारा 59 और 60 के तहत कार्रवाई हो सकती है। इस एक्ट में दोष साबित होने पर इमरान को मौत की सजा या उम्रकैद की सजा हो सकती है। धारा- 59 के तहत दोषी पाए जाने पर सजा-ए-मौत का प्रावधान है। पाकिस्तान में आर्मी एक्ट का इस्तेमाल असैन्य अपराधों के लिए किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट पर इमरान खान को बचाने के आरोप लग रहे हैं। आर्मी एक्ट के तहत केस दर्ज होने के बाद इमरान खान को राहत मिलना मुश्किल हो जाएगा।
पाकिस्तान के इतिहास में एक पूर्व पीएम भी जिन्हें फांसी पर चढ़ाया गया हो। पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो को 4 अप्रैल 1979 को फांसी पर चढ़ाया गया था। 10-11 नवंबर 1974 की आधी रात को लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर कार सवार मोहम्मद अहमद खान कसूरी की हत्या कर दी थी। कसूरी पाकिस्तान के सबसे बड़े वकील थे।
कसूरी जुल्फिकार अली भुट्टो से बहुत प्रभावित थे, यही वजह थी कि उन्होंने भुट्टो की पार्टी पीपीपी ज्वाइन कर ली थी। भुट्टो के तानाशाही व्यवहार के कारण कसूरी ने भुट्टो का साथ कुछ छोड़ दिया था। अहमद रजा कसूरी के बेटे ने तब प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था। इस मामले की जांच चल ही रही थी कि तभी उस समय के सेना प्रमुख जनरल जिया उल-हक ने जुल्फिकार अली भुट्टो की सरकार का तख्तापलट कर दिया। जनरल उल-हक ने मार्शल लॉ लगा दिया और भुट्टो को जेल में डाल दिया गया।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…