Pakistanis Paying the Price For Imran Khan’s showing Tashan To India
इंडिया न्यूज़ ,नई दिल्ली
पाकिस्तान अपनी जिद के चलते आर्थिक तौर पर जबरदस्त नुकसान उठा रहा है। हाल ही में ट्रेडिंग कॉरपोरेशन आफ पाकिस्तान द्वारा इंपोर्ट की गई 28,760 मीट्रिक टन चीनी की एक खेप पाकिस्तान पहुंची है। इस चीनी के लिए पाकिस्तान ने लगभग 110 रूपए प्रति किलो का भुगतान किया है। वहीं, पिछले साल जब टीसीपी ने एक लाख टन चीनी का इंपोर्ट किया था तब ये कीमत लगभग 90 रूपए प्रति किलो थी। भारतीय अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान अगर चाहता तो उसे भारत से चीनी काफी कम कीमत में मिल सकती थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी खर्चे मिलाकर, पाकिस्तान की दुकानों पर ये चीनी 123 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिकेगी। सरकार ने देश में उत्पादित चीनी का एक्स-मिल रेट 84.75 रुपये प्रति किलो तय किया है। इसलिए, आयातित चीनी आधिकारिक एक्स-मिल दर से 25.15 रुपये प्रति किलोग्राम अधिक महंगी होगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस साल अप्रैल महीने में भारत से चीनी के आयात के लिए इनकार कर दिया था। पाकिस्तान का कहना था कि भारत जब तक कश्मीर में आर्टिकल 370 बहाल नहीं करता है तब तक पाकिस्तान चीनी और गेहूं जैसे जरूरी सामानों के इंपोर्ट के लिए भारत को मंजूरी नहीं दे सकता है।
हाल ही में पाकिस्तान के वित्त मंत्री शौकत तरीन ने कहा था कि गेहूं 48 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जा रहा है, जबकि चीनी की कीमत 89.75 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि बिचौलिए के लाभ के मार्जिन को भी कम करने की कोशिशें की जा रही हैं।