इंडिया न्यूज (India News) : पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने आईएसआई पर आरोप लगाया है उन्होने कहा की जिस आईएसआई अधिकारी ने उन्हें मारने की दो बार कोशिश की, उसी अधिकारी ने वरिष्ठ पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या कराई। यह आरोप इमरान खान ने एक रैली के दौरान लगाया है। इमरान खान लाहौर में यह रैली कर रहे थे। बता दे इमरान खान की रैली का वीडियो लिंक के जरिए पाकिस्तान के कई शहरों में लाइव टेलीकास्ट किया गया।

  • लाहौर में एक रैली के दौरान खान ने लगाया आरोप
  • मेरी पार्टी के सांसद आजम स्वाती को निर्वस्त्र किया-इमरान खान
  • पत्रकार अरशद शरीफ पर देशद्रोह का लगाया गया था आरोप

मेजर जनरल फैसल नसीर पर लगाया आरोप
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री खान ने रैली के दौरान कहा कि ‘आईएसआई के मेजर जनरल फैसल नसीर ने मुझे दो बार मारने की कोशिश की है। वही अरशद शरीफ की हत्या में भी शामिल है। उसी ने मेरी पार्टी के सांसद आजम स्वाती को निर्वस्त्र किया और उन्हें प्रताड़ित किया।’

गोली मारकर हुई थी पत्रकार अरशद शरीफ की मौत

बता दें कि पत्रकार अरशद शरीफ की बीते साल अक्तूबर में केन्या में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अरशद शरीफ सेना के प्रति आलोचक थे और उन्हें इमरान खान का समर्थक माना जाता था।

केन्या में हुई थी पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या

बता दे पाकिस्तानी पत्रकार अरशद शरीफ पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया था। इस आरोप के बाद अरशद शरीफ पाकिस्तान छोड़कर दुबई चले गए थे। वहां से लंदन होते हुए वह केन्या की राजधानी नैरोबी पहुंचे थे। नैरोबी में अरशद शरीफ की केन्या पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। केन्या पुलिस ने कहा था कि गलत पहचान के चलते अरशद शरीफ को गोली मारी गई। अरशद की मौत पर पाकिस्तान में खूब हंगामा हुआ था।