लाहौर के कैपिटल सिटी पुलिस अफसर (CCPO) ने दावा किया कि उनकी टीम ने इमरान के घर जमान पार्क से फरार हुए 6 और आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके दावे के मुताबिक, अब तक 14 आतंकवादियों को अरेस्ट किया जा चुका है। ये 9 मई को लाहौर में आर्मी के ठिकानों और उसके अफसरों के घर हुई हिंसा में शामिल थे। वहीं, पंजाब पुलिस को इमरन खान के घर कि तलाशी लेने के लिए वारंट मिल गया है। जियो न्यूज के मुताबिक, 400 पुलिसवाले इमरान के घर की तलाशी लेंगे।

30-40 आतंकवादियों को पुलिस के हवाले कर दें इमरान-सरकार

इसके पहले पंजाब के केयरटेकर चीफ मिनिस्टर मोहसिन नकवी ने सरकार की एक टीम जमान पार्क भेजने का फैसला किया था। इस टीम ने इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेताओं से बातचीत की, जिसके बाद कोर्ट ने सर्च वारंट इश्यू किया है। सरकार ने इमरान को अल्टीमेटम दिया था कि वह अपने घर में छिपे 30-40 आतंकवादियों को पुलिस के हवाले कर दें।

गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी
एक पुलिस अफसर ने कहा- जमान पार्क के करीब एक पुल है। इसके नीचे नहर है। पुलिस ने पुल पर पहले ही चेक पॉइंट लगा रखा था। लिहाजा, कुछ लोग नहर के रास्ते भागने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

9 मई को हुई थी हिंसा

इमरान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद समेत पाकिस्तान के कई शहरों में 9 मई को हिंसा हुई थी। एंटी टेररिज्म कोर्ट ने 2 जून तक इमरान को जमानत दी है। यह भी कहा है कि उन्हें जांच में शामिल होना होगा।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को शुक्रवार को हिंसा से जुड़े 3 केस में प्री-अरेस्ट बेल दे दी गई है।