India News(इंडिया न्यूज),Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम हीं नहीं ले रही है। जहां एक बार फिर 9 मई को पाकिस्तान में हुए सरकार के खिलाफ दंगों में इमरान खान के मास्टरमाइंड होने की बात सामने आ रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 9 मई को हुए दंगो का जिम्मेदार बतातें हुए कहा है कि, इमरान खान नौ मई को पूरे पाकिस्तान में हुए अभूतपूर्व सरकार विरोधी प्रदर्शनों के ‘मास्टरमाइंड’ थे और इसका मकसद सैन्य नेतृत्व को गिराना था। पीटीआई पार्टी के प्रमुख खान को नौ मई को भ्रष्टाचार के एक मामले में अर्धसैनिक रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद देशभर में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए थे।
जानकारी के लिए बता दें कि, बीते 9 मई को हुए दंगों के दौरान रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय सहित दर्जनों सैन्य प्रतिष्ठानों और सरकारी इमारतों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया या आग लगा दी गई। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के 100 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।जिसको दूबारा याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि, कुछ पुरुष, महिलाएं और उनके परिवार नौ मई की घटनाओं में शामिल थे, जिसे शक्तिशाली सेना ने ‘काला दिवस’ करार दिया था। उन्होंने कहा, ‘नौ मई की घटनाओं में शामिल लोग सैन्य नेतृत्व को उखाड़ फेंकना चाहते थे। योजनाकार देश में ‘अराजकता’ और ‘युद्ध’ चाहते हैं। इसके अलावा शरीफ ने कहा कि, पीटीआई अध्यक्ष खान नौ मई की घटनाओं का मास्टरमाइंड है।
पाकिस्तानी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, 9 मई को हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पूरे पाकिस्तान में 10,000 से अधिक पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, जिनमें से 4,000 केवल पंजाब प्रांत से थे।
ये भी पढ़े
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…