India News (इंडिया न्यूज), Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) आज यानी 15 मई को एक बार फिर अदालत गए हैं। इस बार इमरान लाहौर हाईकोर्ट (Lahore High Court) में पेश हुए हैं। उनके खिलाफ एक मामले में सुनवाई चल रही है। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया गया कि इमरान और उनके समर्थकों से जुड़े मामले में आज अदालत में सुनवाई चल रही है।

समर्थकों का हुजूम आया कोर्ट के बाहर

दूसरी तरफ उनके समर्थकों का हुजूम कोर्ट के बाहर खड़ा हो गया है। उनके खिलाफ 9 मई को हुई हिंसा व आगजनी के आरोप में कई केस दर्ज कराए गए थे। इमरान के समर्थकों ने इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ कोर कमांडर के घर में आग लगाने और मुल्क के अन्य रक्षा प्रतिष्ठानों पर तोड़फोड़ जैसी वारदातें की थी।

पाकिस्तान में सियासी हालात तनावपूर्ण

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इमरान अपने समर्थकों के साथ सोमवार, सुबह 11 बजे अदालत में पेश होने के लिए निकले हैं। उनकी लाहौर हाईकोर्ट में पेशी हुई है। उनकी पार्टी पीटीआई के कुछ नेताओं ने संभावना जताई है कि इमरान को फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है ऐसे में इमरान समर्थक बड़ी संख्या में उनके साथ निकल गए है।

ये भी पढ़ें- The Kerala Story: द केरल स्टोरी को प्रोपेगेंडा बताने वालों को अदा शर्मा ने दिया करारा जवाब, कहा- ‘मैं आपसे सहमत हूं, शुक्रिया…’