Imran Khan Warns His Opponents

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से बेदखल होने के बाद और भी ज्यादा एग्रेसिव हो गए हैं। हाल ही में अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत के लिए जरूरी वोट हासिल न करने के कारण इमरान खान (Imran Khan) को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था जिसके बाद से पाकिस्तान की राजनीति सुर्खियों में है। वहीं अब इमरान खान (Imran Khan) ने अपने विरोधियों को चेताया है कि वो अब और खतरनाक हो गए हैं।

पाकिस्तान के पेशावर में आयोजित एक रैली में इमरान खान ने कहा कि जब मैं सत्ता में था तो अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के लिए कम खतरनाक था लेकिन अब मैं उनके लिए ज्यादा खतरनाक हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि अगर वो फिर से सत्ता में आते हैं तो राजनीतिक साजिशों के लिए अपने विरोधियों को नहीं बख्शेंगे।

आधी रात को कोर्ट खोलने पर उठाए सवाल (Imran Khan Warns His Opponents)

इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के पीछे विदेशी ताकतों का हाथा था। उन्होंने सवाल किया कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान नेशनल असेंबली द्वारा उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने से पहले आधी रात को अदालतें क्यों खोली गईं?

बता दें कि बीते 9 अप्रैल को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट (Pakistan Supreme Court) में इमरान खान की सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर वोट के लिए निर्धारित समय सीमा के संबंध में दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई हुई थी। इसी को लेकर इमरान खान अपने गुस्से पर कंट्रोल न कर सके।

Also Read : प्रेसिडेंसियल ट्रेन से आज अयोध्या रवाना होंगे उप राष्ट्रपति, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल संग करेंगे रामलला के दर्शन

Also Read : Geomagnetic Storm : आज धरती से टकराएगा सूर्य से आने वाला सौर तूफान, पावर ग्रिड में खराबी आने की आशंका

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube