India News (इंडिया न्यूज), Imran Khan Wife Bushra Bibi Bail: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी जेल से रिहा हो गई हैं। तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद करीब नौ महीने तक हिरासत में रहने के बाद उन्हें गुरुवार को जमानत मिल गई। उन्हें रिहा करने का फैसला इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस मियांगुल हसन औरंगजेब ने सुनाया। जमानत के बदले उन्हें 10 लाख रुपये का बेल बॉन्ड भरना होगा।
बुशरा बीबी हुई जेल से रिहा
पूर्व पीएम खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने रिहाई की पुष्टि भी कर दिया है और कहा, ‘पूर्व प्रथम महिला बुशरा बीबी जेल से रिहा हो गई हैं।’ मैसेज में कहा गया कि उनकी पहली गिरफ्तारी 31 जनवरी को हुई थी, जब उन्हें और खान को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराया गया था। उन्हें 14 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। बताया जा रहा है कि इमरान खान और बुशरा बीबी के खिलाफ अभियोजन की कार्यवाही बुधवार को होनी थी। लेकिन, सुरक्षा कारणों से इसे टाल दिया गया। इसकी सुनवाई रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में होनी थी। लेकिन, सुनवाई को इस्लामाबाद के न्यायिक परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया। अब इस मामले की सुनवाई शनिवार 26 अक्टूबर को होगी।
क्या था मामला?
इमरान खान और उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी पर तोशाखाना मामले में भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगा था । इन दोनों ने विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिले उपहारों को बेचकर मुनाफा कमाया था। जमानत पर सुनवाई के दौरान जस्टिस औरंगजेब ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के जांच अधिकारी से पूर्व प्रथम महिला से आगे की पूछताछ की जरूरत के बारे में पूछा। अधिकारी ने कहा कि जांच पूरी हो चुकी है और अब पूछताछ की जरूरत नहीं है।
राहत की बात
पीटीआई और इमरान खान दोनों के लिए बुशरा बीबी की रिहाई से राहत मिली है। शुरुआत में कहा था कि उनकी पत्नी का इस मामले से कोई संबंध नहीं है। आपको बता दें कि पाकिस्तान की पूर्व पीएम तोशाखाना, सिफर केस और इद्दत मामलों में 1 साल से ज्यादा समय से पाकिस्तान के रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।
काला जादू और टोना-टोटका का भी लगा आरोप
इमरान की पत्नी बुशरा बीबी का विवादों से पुराना नाता है। बुशरा बीबी पर काला जादू और टोना-टोटका करने का आरोप है। आरोप है कि बुशरा ने इमरान सरकार को बचाने के लिए अपने घर में जिंदा मुर्गियां जलाई थीं। बुशरा के बारे में यहां तक कहा जाता है कि उनके पास दो जिन्न हैं, जिनकी मदद से वह अपनी इच्छाएं पूरी करवाती हैं।