Imran Khan’s joke made on social media
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक पॉडकास्ट शो के दौरान खुद को ही गधा बता दिया। इसका एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो करते हुए इमरान खान का मजाक उड़ा रहे हैं।
The Centrum Media (TMC) नाम के एक यूट्यूब चैनल के एक शो के दौरान इमरान खान पाकिस्तान और पॉलिटिक्स के बारे में बात कर रहे थे। वहां की मौजूदा स्थिति पर अपनी राय रख रहे थे। इसी दौरान देश छोड़ कर जाने वाले टैलेंटेड पाकिस्तानी लोगों को लेकर होस्ट ने इमरान से एक सवाल किया।
जवाब में इमरान ने खुद की नजीर देते हुए कहा, मैं भी 20-30 साल बाहर रहा। क्रिकेट खेलता था, लेकिन मैंने कभी यह फील नहीं किया। हालांकि, मैं उस सोसाइटी का हिस्सा भी था। उन लोगों ने मेरा बड़ा वेलकम भी किया।
बहुत कम ही लोगों को ब्रिटिशर्स अपनी सोसाइटी के अंदर इस तरह से एक्सेप्ट करते हैं, लेकिन मैंने कभी उसको अपना घर नहीं समझा। क्योंकि मैं पाकिस्तानी था। इमरान ने आगे कहा- जो मर्जी मैं कर लूं, मैं अंग्रेज तो बन नहीं सकता। आप अगर गधे के ऊपर लकीरें डाल दें तो वह जेब्रा नहीं बन जाता। वह गधा, गधा ही रहता है।
इमरान खान के इंटरव्यू का यह छोटा सा क्लिप एक पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर कर दिया। इसके बाद लोगों ने इमरान खान के खूब मजे ले रहे हैं।
एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- यह उनका (पाकिस्तान का) प्रधानमंत्री था। दूसरे यूजर ने लिखा- इमरान खान लेजेंड हैं। खुद को गधा बोला। वह बहुत हिम्मतवाला है। तीसरे यूजर ने लिखा- इमरान खान मानते हैं कि वह गधे हैं , ईमानदार शख्स!
बता दें कि हाल ही में इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। काफी बवाल के बाद उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी थी, जिसके बाद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया पीएम बनाया गया।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : वैदिक मंत्रौच्चरण के साथ खोले गए केदारनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
यह भी पढ़ें : शादी से पहले Lady Police Officer ने अपने ही मंगेतर को किया अरेस्ट, जानें क्या है मामला
यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut Saree: बेहद सिंपल साड़ी पहने निकली कंगना रनौत, फिर भी नहीं हटेंगी सादगी से नजरें
यह भी पढ़ें : तेलंगाना दौरे से पहले Rahul Gandhi को ड्रग्स टेस्ट की चेतावनी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube