India News (इंडिया न्यूज), Azerbaijan Airlines Plane Crash: कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट पर बुधवार (25 दिसंबर 2024) को हुए एक दुखद हादसे में अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विमान के परखच्चे उड़ गए और उसके हिस्से जमीन पर दूर-दूर तक बिखरे पड़े हैं। पक्षियों से टकराने की वजह से यह दुखद हादसा हुआ। रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के एक संवाददाता ने यह जानकारी दी है। विमान अक्तौ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने वाला था, तभी पक्षियों का झुंड विमान के इंजन से टकराया और ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। यह भी बताया गया कि हादसे से ठीक पहले कुछ यात्री बेहोश हो गए थे।
पक्षियों के झुंड से टकराने और स्टीयरिंग फेल होने की वजह से विमान ने हादसे से पहले संकट का संकेत दिया था। पायलट अंत तक विमान की गति और ऊंचाई हासिल करने की कोशिश करते रहे, लेकिन विमान पूरी तरह से नियंत्रण खो बैठा। घटना के एक वीडियो में देखा गया कि विमान बार-बार ऊपर उठने की कोशिश करता है और वह तेजी से ऊपर जाता है, लेकिन रुकने लगता है। अंत में पायलट ने ऊंचाई पर जाकर विमान को नियंत्रित करने की कोशिश की और फिर वह एयरपोर्ट के पास चक्कर लगाने लगा, लेकिन आखिरकार क्रैश हो गया। इस विमान दुर्घटना से पूरी दुनिया में शोक का माहौल है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अजरबैजान एयरलाइंस के एम्ब्रेयर E190AR विमान में रूस, अजरबैजान, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान के 62 यात्री और पांच चालक दल के सदस्य सवार थे। अजरबैजान एयरलाइंस ने कहा कि विमान अक्तौ एयरपोर्ट से तीन किलोमीटर पहले इमरजेंसी लैंडिंग कर रहा था। विमान रूस जा रहा था, लेकिन घने कोहरे के कारण उसने अपना मार्ग बदल दिया और अक्तौ एयरपोर्ट से तीन किलोमीटर पहले इमरजेंसी लैंडिंग का अनुरोध किया। इस दौरान वह आसमान में चक्कर लगाने लगा, लेकिन सुबह 6:28 बजे कैस्पियन सागर तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान दुर्घटना से पहले कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि दुर्घटना से पहले क्या हुआ था। एक वीडियो में देखा गया कि विमान आसमान में लहरा रहा है, वह तेजी से नीचे आता है और कुछ ही सेकंड में जमीन से टकराता है। इसके बाद उसमें आग लग जाती है। यह भी कहा जा रहा है कि विमान में जीपीएस जाम होने की समस्या आई थी।
Aaj ka Rashifal: आज 26 दिसंबर, गुरुवार को चंद्रमा स्वाति से विशाखा नक्षत्र और फिर…
कराची के कुछ इलाकों के निवासियों ने बताया कि जब भी सर्दी का मौसम आता…
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…