इंडिया न्यूज, ढाका:
(Attack on Temples) बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर से नाओखाली में भीड़ ने इस्कॉन मंदिर को नुक्सान पहुंचाया है। इतना हीं नहीं, भीड़ ने एक सदस्य पार्थो दास को भी मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। व्यक्ति का शव मंदिर के पास वाले तालाब से बरामद हुआ। व्यक्ति की पहचान जतन कुमार साहा के तौर पर हुई है। वहीं इस हमले में 17 लोग भी घायल बताए जा रहे हैं।
दूसरी तरफ शनिवार तड़के लगभग 3 से 4 बजे की बीच दंगाइयों ने मुंशीगंज में दानियापारा महा शोशन काली मंदिर में तोड़फोड़ की। इस दौरान 6 मूर्तियां खंडित कर डाली। हालांकि इस हमले में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस बारे जानकारी देते हुए दानियापारा के महासचिव शुव्रत देव नाथ वासु ने बताया कि मंदिर का ताला टूटा हुआ था और टीन की छत भी कटी हुई थी।
बता दें कि बांग्लादेश में कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी थी कि पूजा पंडाल में कुरान मिली है। इसके बाद से अलग-अलग जगहों पर हिंसक घटनाएं हो रही हैं। चांदपुर, चिट्टागांव, गाजीपुर, बंदरबन, चपाईनवाबगंज और मौलवीबाजार में कई पूजा पंडालों में तोड़फोड़ की गई।
हालांकि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने मंदिरों में तोड़फोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी लेकिन शेख हसीना की चेतावनी के बावजूद शुक्रवार और शनिवार को भी वहां के मंदिरों में तोड़ फोड़ की गई है।
Connect With Us : Twitter Facebook