इंडिया न्यूज़: (Pakistan Economic Crisis) आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। रमजान के महीने में भी लोग बुनियादी जरूरतों के लिए जूझ रहें हैं। लोगों को तात्कालिक राहत के लिए सरकार ने मुफ्त राशन की दुकानें खोली हैं, जहां लोगों को आटा वितरित किया जा रहा है लेकिन यहां भी भगदड़ की स्थिति बन जा रही है। पाकिस्तान समाचार के अनुसार, मनसेहरा में ओघी तहसील के करोरी इलाके में आटा वितरित किया जा रहा था तभी भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।

राशन वितरण के दौरान फिर मची भगदड़

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वितरण स्थल पर भारी संख्या में भीड़ के आ जाने से स्थिति बेकाबू हो गई। इसी दौरान हिंसक झड़प के बाद भगदड़ मच गया। जिसमें कईं लोगों गंभीर रूप से घायल हैं। घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने एक ट्रक पर धावा बोल दिया, जहां आटे के बोरे रखे हुए थे। लोगों ने सैकड़ों बोरे लूट लिए। इस भगदड़ और हंगामे में घायल दर्जनों लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि लाभार्थियों ने आरोप लगाया कि राशन वितरण में पक्षपात हो रहा था, जिसको लेकर लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

पहले भी मच चुकी है भगदड़

मौके से कईं लोग आटे की बहुत सारी बोरियां लेकर भाग गए, लेकिन कमजोर लोग उपवास के दौरान लंबे समय तक कतार में लगने के बावजूद खाली हाथ लौट आए। इससे पहले भी पाकिस्तान के कराची में भगदड़ देखने को मिली थी। तब भी आटे वितरण के दौरान ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी। कराची में भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी।