India News (इंडिया न्यूज), China Role In Israel Iran Tension: इजरायल पर (1 अक्टूबर, 2024) को ईरान ने एक के बाद एक 200 मिसाइलें दाग दी थी। हालांकि ज्यादातर मिसाइलों को इजरायल के ड्रोन सिस्टम ने बर्बाद कर दिया था। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि, कुछ मिसाइलें इजरायल की धरती पर गिरीं थी। जिससे कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा था। इजरायल ने इस बात का दावा किया है कि इस हमले में कोई भी इजरायली नागरिक मारा नहीं गया है। लेकिन ईरान के इस हमले पर इजरायल ने जोरदार हमला करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि ईरान पर त्वरित कार्रवाई से पहले इजरायल ने लेबनान में अपने हमले को तेज कर दिया है। इजरायल के हमले के बाद से लेबनान में हिजबुल्लाह के कई आतंकी मौत की नींद सो चुके हैं। 

इजरायल के हमलों से ईरान रह गया था सन्न

इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है और अब इसमें दुनिया के कई देश सीधे और पीछे के रास्ते से इससे जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इजरायल ने लेबनान पर हमला कर हिजबुल्लाह कमांडर हसन नसरल्लाह और इससे पहले ईरान पर हमला करके हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया था। इजरायल पहले ही हमास, हिजबुल्लाह और हूतियों को खत्म करने की कसम खा चुका है। दरअसल ये सभी आतंकी संगठन ईरान समर्थित है। ये सभी मिलकर इजरायल पर हमला करते हैं। इसलिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इन सबको तबाह करने की कसम खाई है। इसके लिए इजरायल ने लेबनान में पेजर और फिर वॉकी टॉकी में बलास्ट करवाकर हिजबुल्लाह के लड़ाकों को मार गिराया था कई घायल भी हुए थे। ईरानी टीवी ने इस हमले में अपंग हुए आतंकियों का एक वीडियो भी जारी किया है। 

Ratan Tata News: रतन टाटा के निधन पर दिल्ली CM आतिशी ने जताया शोक, कहा- ‘उनका नेतृत्व प्रेरणादायक था’

गायब होने के बाद अचानक कहाँ नजर आये खमनेई?

हिजबुल्लाह कमांडर हसन नसरल्लाह की मौत के बाद और लेबनान में पेजर और वॉकी टॉकी हमले में मारे गए हिजबुल्लाह कमांडरों की मौत से ईरान के प्रमुख लीडर खमनेई डर गए थे और वो किसी अज्ञात स्थान पर छिप गए थे। फिर वो शुक्रवार के दिन सार्वजानिक स्थान पर नजर आए। खमनेई के संबोधन के स्थल से आई तस्वीरों में कुछ ऐसे हथियार दिख रहे हैं जिससे किसी भी मिसाइल को मार गिराया जा सकता है। जानकारी के अनुसार इस हथियार को चीन का हथियार बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि चीन का यह हथियार लेजर गाइडेड है और आकाश से जमीन पर आ रही किसी भी मिसाइल या ड्रोन को मार मार गिरा सकता है। 

ये क्या बांग्लादेश का नया ड्रामा? बर्बाद करके के बाद हिंदुओं पे उमड़ा प्यार…शेख हसीना की नई दुश्मन ने किया बड़ा ऐलान

चीन के ये हथियार ईरान में

यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीएलए पर नजर रखने वाले एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “यह शेन नुंग 3000 जैसा दिखता है। लेकिन कौन जानता है, यह एक अलग डिज़ाइन हो सकता है। एंटी-ड्रोन लेजर सिस्टम बहुत आम हैं और पीआरसी निर्माताओं द्वारा उस श्रेणी में संभवतः बहुत सारे उत्पाद पेश किए जाते हैं.यह भी संभव है कि यह चीनी उत्पाद नहीं बल्कि घरेलू ईरानी उत्पाद हो। ”

हमास को धरती का रक्षक बता रहा था पाकिस्तानी इमाम, PM Modi के दोस्त ने दी ऐसी सजा उसकी 7 पुश्तें रखेंगी याद