India News (इंडिया न्यूज़),Licence For Beggars: दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं जो आज भी भुखमरी और बेरोजगारी का शिकार हैं। वहीँ आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ भीख मांगने के लिए भी लइसेंस लेना पड़ता है। जी हाँ दुनिया में एक जगह पर ऐसा होता है। दरअसल इस देश में ऐसा नियम लागू किया गया है जिसके चलते भीख मांगने के लिए भी लइसेंस की जरूरत पड़ती है। तो आपको बताते चले कि ऐसा यूरोप के एक देश स्वीडन में होता है, यहां एस्किलस्टूना एक जगह है। कुछ साल पहले यहां भीख मांगने वालों के लिए लाइसेंस फीस जरूरी कर दी गई है।

  • जानिए क्या है नियम
  • इसलिए बनाया गया नियम

‘तू तो दलित… ‘, जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड को लेकर किसने कही ये बात? फिर जवाब सुन बड़े-बड़ों के उड़ गए होश

जानिए क्या है नियम

दरअसल यहाँ भीख मांगने के लिए ये नियम है कि अगर कोई भीख मांगना चाहता है तो पहले उसको अनुमति लेनी पड़ेगी। ये अनुमति उनको एक छोटी सी फीस चुकाने के बाद ही मिलेगी। आपको बता दें कि इस देश में ये नियम साल 2019 में लागू किया गया था। इस नियम के अनुसार भीख मांगने वाले को एक वैलिड आईडी कार्ड मिलता है। आईडी कार्ड के अलावा इन लोगों को 250 स्वीडिश क्रोना खर्च करने होते हैं।

अगर गर्मियों में घूमने के लिए ढूंढ रहे है सुकून भरी जगह, तो आ जाइए छत्तीसगढ़ की इस खूबसूरत वादियों में, आनंद ही आनंद

इसलिए बनाया गया नियम

आपके लिए ये भी जानना जरूरी है कि ये नियम क्यों बनाया गया है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें ये नियम इसलिए बनाया गया है क्यूंकि यहाँ की सरकार को ये जानने में आसानी हो कि शहर में कहां पर कितने भिखारी हैं, जिनको भीख मांगने की जरूरत पड़ती है या वो गरीबी रेखा से नीचे हैं। उनका इस नियम के अनुसार ऐसे लोगों से संपर्क करने में मदद मिलेगी।

Pakistani lady arrested in Rajasthan:राजस्थान में घुसपैठ करने वाली पाकिस्तानी महिला ने उगले ऐसे ऐसे राज…सुनते ही BSF के छूटे पसीने