होम / यूपी-बिहार पर काठमांडू के मेयर ने ठोंका अपना दावा, ऑफिस में लगाया ग्रेटर-नेपाल का मैप

यूपी-बिहार पर काठमांडू के मेयर ने ठोंका अपना दावा, ऑफिस में लगाया ग्रेटर-नेपाल का मैप

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : June 9, 2023, 9:59 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Greater Nepal Map In Mayor Office, काठमांडू: भारत की नई संसद की बिल्डिंग में ‘अखंड भारत’ का नक्‍शा लगाए जाने पर अब नेपाल ने नापाक चाल चली है। दरअसल, नेपाल में काठमांडू मेट्रोपॉलिटन के मेयर बालेन शाह के कार्यालय में ग्रेटर नेपाल का नक्शा रखा गया है। नेपाल की रातोपाति समाचार वेबसाइट के अनुसार, मेयर शाह के निजी सचिव भूपदेश शाह ने जानकारी दी कि नेशनल असेंबली हाउस स्थित मेयर शाह के कार्यालय कक्ष में ग्रेटर नेपाल का नक्शा रखा गया है।

काठमांडू के मेयर शाह फिलहाल बैंगलोर में हैं। अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए वह बैंगलोर आए हैं। उनके निजी सचिव भूपदेश शाह ने बताया कि सचिवालय ने महापौर शाह के निर्देश पर ग्रेटर नेपाल का नक्शा रखा है।

भारत की संसद में लगाया गया अखंड भारत का मैप

दरअसल, अपनी नई संसद में भारत ने अखंड भारत का नक्शा लगाया है। नेपाल के कपिलवस्तु और लुंबिनी को भी इस नक्शे में शामिल किया गया है। जिस पर नेपाल में विपक्षी पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है। नेपाल की जनता भारत की कार्रवाई का विरोध कर रही है। बता दें कि नेपाल में महापौर बालेन शाह के कार्यालय में ग्रेटर नेपाल का मानचित्र रखा गया है।

नेपाल का इतिहास कोई नहीं मिटा सकता- बलेन

नख्शे में ग्रेटर नेपाल के सुगौली संधि से पहले नेपाली क्षेत्र ग्रेटर नेपाल शामिल है। बलेन ने नक्शा लगाने का निर्देश दिते हुए कहा कि कोई भी नेपाल का इतिहास मिटा नहीं सकता है। नेपाल में इससे पहले विपक्षी दलों ने भी अखंड भारत के नख्शे को लेकर नाराजगी जताई थी।

नेपाल के नख्शे में यूपी-बिहार भी शामिल

बता दें कि सरकार से नेपाल की CPN और UML सहित नेपाली विपक्षी दलों ने अखंड भारत नख्शे मामले को उठाने की मांग की है। काठमांडू के मेयर शाह के ऑफिस में इसी बीच ग्रेटर नेपाल का जो मैप लगाया गया है, उसमें पूर्वी तीस्ता से लेकर पश्चिम कांगड़ा तक का हिस्सा शामिल है। जो कि वर्तमान में भारतीय क्षेत्र हैं। बिहार और यूपी के हिस्सों को भी इस मैप में दर्शाया गया है। गुरुवार, 8 जून को नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने कहा, “देश को अखंड नेपाल का नक्शे को भी आधिकारिक तौर पर पब्लिश करने का अधिकार है।”

Also Read: दिल्ली: वैशाली कॉलोनी में नवजात शिशुओं के अस्पताल में लगी आग, दमकल की 9 गाड़ियां मौजूद

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.