India News (इंडिया न्यूज), India Bangladesh Relations: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद अब भारत के साथ उसके संबंधों में खटास आती दिख रही है। नई सरकार के आदेश के बाद भारत में सेवारत दो बांग्लादेशी राजनयिकों को उनके पद से हटाकर वापस बुला लिया गया है। दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग में प्रथम सचिव के पद पर कार्यरत शबन महमूद को अनुबंध समाप्त होने से पहले इस्तीफा देने को कहा गया। इसी तरह कोलकाता स्थित बांग्लादेशी वाणिज्य दूतावास में इसी पद पर कार्यरत रंजन सेन को भी उनके पद से हटा दिया गया।

Bihar Janmastami News: पटना में जन्माष्टमी पर इस्कान मंदिर में जमकर हुआ बवाल, कई श्रद्धालु घायल

देश छोड़कर भारत आई थीं शेख हसीना

बता दें कि, बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर भाग जाने के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार की स्थापना की गई है। हिंसा के चलते पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत भाग गई थीं।

बांग्लादेश हिंसा में 450 से अधिक लोग मारे गए

76 वर्षीय हसीना 5 अगस्त को बांग्लादेश से हेलीकॉप्टर से भारत आई थीं। दरअसल प्रदर्शनकारियों ने ढाका की सड़कों पर कब्जा कर लिया था। हसीना के पद छोड़ने से पहले, पूरे देश में घातक हिंसा फैल चुकी थी, जिसमें अशांति के दौरान 450 से अधिक लोग मारे गए थे।

Ishqbaaaz फेम अभिनेत्री की शादी पर लगा ग्रहण, पति जीत करनानी से 7 साल बाद इस वजह से तोड़ा रिश्ता