India News (इंडिया न्यूज), India Canada Conflict: भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ दिनों से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि भारत ने अमेरिका और कनाडा में एक साथ कई लोगों को निशाना बनाया। यह उनकी साजिश का हिस्सा था। बता दें कि, कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद अगस्त में भारत छोड़ दिया था। दरअसल, अमेरिका ने एक पूर्व भारतीय अधिकारी पर न्यूयॉर्क स्थित खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। वहीं कनाडा ने भी भारत सरकार पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है।
बता दें कि, अगस्त में भारत छोड़ने वाले मैके ने कहा कि भारत सरकार सोचती है कि उसके एजेंट कनाडा और अमेरिका में हिंसा करने के बाद भाग सकते हैं। यह बड़ी रणनीतिक गलती थी। मुझे लगता है कि ये लोग कुछ गलतियों के कारण पकड़े गए हैं। मैं अमेरिका और कनाडा दोनों में हुई घटनाओं की बात कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने अपनी सीमा लांघी है। इससे भारतीय ब्रांड को भी नुकसान पहुंचेगा।
कैमरन मैके ने भारत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कनाडा के साथ कूटनीतिक संबंध सुधारना फिलहाल भारत के एजेंडे में नहीं है। ऐसे में दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य होने में समय लगेगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। कनाडा और दूसरे देश भारत के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं। रणनीतिक रूप से दोनों देश एक-दूसरे पर निर्भर हैं। परंतु भारत सरकार की तरफ से जिस तरह का व्यवहार हमने देखा है, उससे कई सवाल खड़े हुए हैं। यही वजह है कि कनाडा को यह कदम उठाना पड़ा है।
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…
India News CG(इंडिया न्यूज) ,Fir Against Yash Rathi: स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ…