India News (इंडिया न्यूज), Five Eyes Countries : भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक रिश्ते इस वक्त सबसे निचले स्तर पर हैं। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के मारे जाने के बाद से ही कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो इसकी हत्या के पीछे भारतीय एजेंटस का हाथ बता रहे हैं और भारत की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे है। कनाडा की ट्रूडो सरकार लगातार भारत पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाती आई है। लेकिन अब कनाडा के इन झुठे आरोपों को खत्म करने और उसे उसी की भाषा में जवाब देने के लिए भारत Five Eyes का रुख कर सकता है। फिलहाल इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया, लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मोदी सरकार ये कदम उठा सकती है।
क्या है ‘Five Eyes’?
असल में Five Eyes पांच देशों का एक समूह है। इस समूह में कनाडा भी शामिल है, इसके अलावा इस ग्रुप में अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार की तरफ से Five Eyes देशों के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा मोदी सरकार और भी विकल्पों पर गौर कर रही है।
भारत 8 खालिस्तानियों की जानकारी चाहता है
भारत की जांच एजेंसियों ने कनाडा में बसे खालिस्तानी तत्वों के बारे में जानकारी मांगी है, लेकिन पहले की तरह इस बार भी ट्रूडो सरकार इसमें आना कानी कर रही है। इसी वजह से अब Five Eyes देशों के विकल्प के बारे में संभावना जताई जा रही है। भारत की तरफ से इन देशों के साथ कनाडा में बसे वांछित चरमपंथियों की सूची शेयर करने को लेकर विचार कर रहा है। ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जांच एजेंसियों ने जिन लोगों की जानकारी मांगी है, उस लिस्ट में संदीप सिंह सिद्धू, अर्शदीप सिंह गिल और लखबीर सिंह का नाम शामिल है।