India News (इंडिया न्यूज़),India-Canada Relations: खालिस्तानी आतंकी के समर्थन और भारत के खिलाफ टिप्पणी को लेकर भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद में अब एक नया मोड़ देखने को मिल सकता है जहां अब बातें ये सामने आ रही है कि, भारत और कनाडा के बीच एक बार फिर व्यपारिक वार्ता शुरू हो सकता है। जिसके बारे में बात करते हुए कनाडा की अंतराष्ट्रीय व्यपार मंत्री मैरी एनजी ने कहा कि, भारत और कनाडा के बीच अर्ली हार्वेस्ट व्यापार समझौते पर बातचीत रुकने के छह महीने बाद, इसे फिर से शुरू करने की कोई समयसीमा नहीं है, लेकिन इस सप्ताह विश्व व्यापार संगठन (WTO) की मंत्रिस्तरीय बैठक में उच्च स्तरीय संपर्क फिर से स्थापित हो सकता है। इसके साथ ही एनजी ने भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का जिक्र करते हुए मेजबान वासी कपेलोस से कहा कि, “अगले कुछ दिनों में जब मैं डब्ल्यूटीओ पहुंचूंगी तो मैं अपने समकक्ष से मिलूंगी।
कनाडा और भारत के बीच गतिविधि जारी
एनजी ने आगे कहा कि, “मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि कनाडाई उद्दमी और भारत के बीच गतिविधि जारी है और हम जांच के उत्साहजनक संकेत देख रहे हैं, जो निश्चित रूप से स्वतंत्र रूप से हो रही है।” व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए इस महीने सस्केचेवान प्रीमियर स्कॉट मो के भारत दौरे के साथ कुछ हलचल पहले ही शुरू हो चुकी है, इससे पहले ओंटारियो के आर्थिक विकास, नौकरी सृजन और व्यापार मंत्री विक्टर फेडेली भी आए थे। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर भी भारत में मो के साथ शामिल हुए। एनजी ने आगे कहा कि, “मैं (भारत के साथ) व्यापार करने वाले कनाडाई लोगों के साथ बहुत स्पष्ट हूं कि वे हमारे समर्थन पर भरोसा कर सकते हैं और यह जारी है।”
WTO बैठक पर नजर
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, चार दिवसीय डब्ल्यूटीओ मंत्रिस्तरीय बैठक सोमवार से अबू धाबी में आयोजित की जा रही है। हालाँकि, अर्ली प्रोग्रेस ट्रेड एग्रीमेंट (EPTA) पर नए सिरे से चर्चा जारी है। जिसको लेकर एनजी ने कहा कि, “हमने इस बिंदु पर कोई निर्णय नहीं लिया है। ज्ञात हो कि, ये वार्ता, जो मार्च 2022 में शुरू हुई थी जब एनजी ने नई दिल्ली का दौरा किया था, अगस्त के अंत में हाउस ऑफ कॉमन्स में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान से ठीक पहले रोक दिया गया था कि भारतीय एजेंटों और हत्याओं के बीच संभावित संबंध के “विश्वसनीय आरोप” थे।
ये भी पढ़े
- Wildlife Traffickers: वन्यजीव तस्करी रोकने के लिए भारत के साथ आए 5 देश, इसके जरिये तस्करों पर होगी संयुक्त…
- Nuclear Reactor: भारत 2032 तक इतने परमाणु क्षमता वाले बनाएगा रिएक्टर, फिलहाल दो दर्जन हो रहे संचालित
- Rajasthan: स्कूल टीचर ने 5 साल की मासूम का तोड़ा हाथ, कई गंभीर आरोप लगे