India News(इंडिया न्यूज),India & Canada: भारत और कनाडा (India & Canada) के रिश्ते पर आज कल कई सारी बातें तेज हो रही है। जिसका कारण है कि, कनाडा के पीएम ट्रूोडो ने पिछले दिनों भारत सरकार पर हरदीप सिंह निज्जर के हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद भारत की ओर से जारी प्रतिक्रिया के चलते पूरी दुनिया भारत और कनाडा के रिश्ते पर बात कर रहे है। जिसके बाद कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने कहा कि, हत्याकांड की जांच तक कनाडा इंडो-पैसिफिक रणनीति जैसी साझेदारियों को आगे बढ़ाता रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिस दौरान उन्होंने भारत के साथ कनाडा के रिश्तों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि, जब तक आरोपों की जांच नहीं हो जाती, तब तक कनाडा उन साझेदारियों को आगे बढ़ाता रहेगा। ब्लेयर ने कहा कि कनाडा के लिए इंडो-पैसिफिक रणनीति महत्वपूर्ण है। इससे क्षेत्र में सैन्य उपस्थिति में वृद्धि हुई है।
इसके आगे बोलते हुए रक्षा मंत्री ब्लेयर ने कहा कि, हम समझते हैं कि भारत के साथ हमारे संबंध तनावपूर्ण हुए हैं लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि हम कानून की रक्षा करें, अपने नागरिकों की रक्षा करें। इसी के साथ यह भी आवश्यक है कि जांच पूरी हो और हम असल सच्चाई तक पहुंच सकें। इसके आगे ब्लेयर ने कहा कि, अगर प्रधानमंत्री द्वारा भारत पर लगाए गए आरोप सत्य पाए गए तो यह कनाडा की संप्रभुता पर गहरी चोट होगी।
बता दें कि, पिछले दिनों कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाए थे कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। इसके साथ ही ट्रूडो ने कहा था कि, कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के पास यह मानने के कारण है कि भारत सरकार के एजेंटों ने ही निज्जर की हत्या की है। कनाडाई एजेंसियां निज्जर की हत्या में भारत की साजिश की संभावनाओं की जांच कर रही हैं। ट्रूडो ने जोर दिया कि कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी प्रकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…