India News (इंडिया न्यूज), India Canada Row: भारत और कनाडा (India Canada Row) के रिश्ते को लेकर इन दिनों कई सारी बातें सामने आई हैं। जिसका कारण है खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा पीएम ट्रूडो का बयान। इसके बाद कई तरह के वीडियो और खबरें कनाडा से ऐसी आ रही हैं जो भारत को उकसा रही। अब एक ऐसी खबर आ रही है जिसके बारे में जानकर लग रहा जैसे किसी ने कोई साजिश की हो। जानते हैं पूरा मामला क्या है।
बता दें कि कनाडा के तीन हिंदू मंदिरों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। वहां तोड़ फोड़ की और दान पेटियों से बड़ी मात्रा में नकदी चुरा ली। कनाडा के ओंटारियो प्रांत के डरहम क्षेत्र का यह मामला है। पुलिस एक संदिग्ध की तलाश में लगी है। खबरों की मानें तो डरहम पुलिस विभाग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि आरोपी पुरुष रविवार को पिकरिंग में बेली स्ट्रीट और क्रोस्नो बुलेवार्ड के क्षेत्र में एक मंदिर में घुस गया था
एजेंसी की मानें तो डरहम पुलिस विभाग ने आरोपी का हुलिया जान लिया है। पुलिस की मानें तो उसे नीला सर्जिकल मास्क, कसकर ज़िप वाला हुड वाला काला पूफी जैकेट, हरा ‘कैमो’ कार्गो पैंट और हरे रंग के रनिंग जूते पहने देखा गया है।
पुलिस के अनुसार वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी रविवार रात करीब 12.45 बजे मंदिर में घुसा और दान पेटियों में से नकदी चुराई। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने के पहले ही आरोपी वहां से फरार होने में सफल रहा।
इस चोरी को अंजाम देने के बाद आरोपी रात के करीब डेढ़ बजे वेस्ट डिवीजन के सदस्यों ने पिकरिंग में ब्रॉक रोड और डर्सन स्ट्रीट के क्षेत्र में एक मंदिर में तोड़फोड़ और घुसपैठ की कोशिश करने वाले शख्स के बारे में पुलिस को रिपोर्ट किया. मंदिर से जुड़े एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने खिड़की तोड़ी और दानपेटी चुराने की कोशिश की. हालांकि, वह दान पेटी चोरी नहीं कर सका था.
पुलिस के अनुसार इन मंदिरों में चोरी और चोरी के प्रयास के बाद आरोपी रात करीब ढाई बजे अजाक्स में वेस्टनी रोड साउथ और बेली स्ट्रीट वेस्ट के क्षेत्र में एक अन्य मंदिर में गया। वहां के दानपेटी में से ढेर सारी नकदी चोरी करके रफा दफा हो गया।
यह भी पढ़े:-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…