India News (इंडिया न्यूज़),India-Canada Row: भारत और कनाडा के रिश्ते को लेकर क्या ही बात करें। कई दिनों से चल रहे ये आरोप-प्रत्यारोप की इस राजनीति का अंत होता हुआ अभी तो नहीं लग रहा है। वहीं दूसरी ओर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर भारत को लेकर कहा कि, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत के खिलाफ नया दांव चला है। इसके साथ हीं ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा ने कुछ हफ्ते पहले ही नई दिल्ली के साथ इस बात के सबूत साझा किए हैं कि ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या में भारत के एजेंट संभावित रूप से शामिल थे।

आरोपों को भारत के साथ किया साझा- ट्रूडो

इसके साथ हीं ट्रूडो ने ओटावा में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, कनाडा ने उन ‘विश्वसनीय’ आरोपों को भारत के साथ साझा किया है, जिनके बारे में मैंने सोमवार को बात की थी। हमने कई सप्ताह पहले ही भारत के साथ खुफिया इनपुट साझा किए थे। कनाडाई पीएम ने कहा कि हम भारत के साथ रचनात्मक रूप से काम करना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि वे हमारा सहयोग करेंगे ताकि हम इस बेहद गंभीर मामले की तह तक पहुंच सकें। पीएम ट्रूडो ने सोमवार को कनाडाई संसद को संबोधित करते हुए बिना कोई सबूत पेश किए आरोप लगाया था कि ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में जून में हुई खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या में भारत के सरकारी एजेंट शामिल हैं। हालांकि, भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया है।

सबूत को लेकर बातें

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इससे पहले, भारत पर लगाए आरोपों के सबूत मांगे जाने पर कनाडाई पीएम न्यूयॉर्क में यूएनजीए के दौरान गोलमोल जवाब देते दिखे थे। इस दौरान ट्रूडो ने रोबोटिक अंदाज में भारत से सहयोग की मांग दोहराई। उधर, सबूत पेश करने का दबाव बढ़ने पर कनाडाई न्यूज चैनल सीबीसी ने खुफिया एजेंसी के हवाले कहा कि उनके पास मानवीय और निगरानी संबंधी सबूत मौजूद हैं।

ये भी पढ़े