India News,(इंडिया न्यूज),India Canada Row: भारत और कनाडा(India Canada Row) के रिश्ते को लेकर इन दिनों कई सारी बातें सामने आई है। जिसका कारण खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा पीएम ट्रूडो का बयान था। लेकिन इन सब के बीच चौंकाने वाली खबर ये सामने आ रही है कि, भारत और कनाडा के रिश्ते में खटास कम करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर और कनाडाई समकक्ष मेलनी जोली के बीच गुप्त वार्ता हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, जयशंकर और मेलनी के बीच हुए इस गुप्त वार्ता में जयशंकर ने भारत के पक्ष को स्पष्ट किया और उसी के बाद कनाडा का रुख बदलने लगा और वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर बदल गए। बता दें कि, यह वार्ता सितंबर में जयशंकर के अमेरिका दौरे के समय वाशिंगटन में हुई थी।
भारत कनाडा विवाद
(India Canada Row)
जानकारी के लिए बता दें कि, ट्रूडो के टिप्पणी के बाद भारत और कनाडा के रिश्ते हद से ज्यादा बिगड़ गए थे। वहीं भारत ने कनाडा से आने वालों के लिए वीजा पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही भारत ने नई दिल्ली में स्थित कनाडा के दूतावास से राजनयिकों की संख्या कम करने के लिए कह दिया था। इसके चलते कनाडा को 62 राजनयिकों में से तीन दर्जन से ज्यादा को नई दिल्ली से स्थानांतरित करना था। इनमें से कुछ राजनयिकों को नई दिल्ली से स्थानांतरित भी कर दिया गया है, लेकिन दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की वार्ता के बाद संबंधों की कड़वाहट कम हुई है और अब राजनयिकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया धीमी हो गई है।
ये भी पढ़े
- चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, छ्त्तीसगढ़ के इन अधिकारियों को हटाया
- पश्चिमी UP में डेंगू का कहर, जानिए अब तक कितनों की मौत